10 Golden Rules
आप ज़िन्दगी में सफल होने के तरीके ढूंढे रह हो तो तरिके नहीं काम करना शुरू करे आज से
पहले जो हुआ सब भूल जाओ और आज से अपनी ज़िंदगी बनाना शुरू करे क्युकी तुमे इज़्ज़त तभी मिलेगी
जब आप उस लायक होगे अगर उस लायक नही हो तो कोई भी आपकी कदर नही करेगा तो दोस्तों
क्यों अपनी कदर घटा रेह हो

अगर फिर भी आपको कुछ न अच्छा लगे तो एक बार अपना माँ बाप के बारे में जरूर सोच
लेना शायद कुछ Motive मिले जाए अगर भगवान ने तुम्हें इस दुनिया में भेजा है तो कुछ करने के
लिए ही भेजा है पर तुम हो की कुछ करना नहीं चाहते कभी भी सक्सेस एक बार में नहीं
मिल जाती बार बार कोशिश करना पड़ता है क्युकी कहते है कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
आज में आपके लिए ऐसे ही 10 Golden Rules लेकर आया हु जिसको पढ़ने के बाद आप में शायद कुछ बदलाव तो आ ही जायेंगे अगर आप यहाँ तक पढ़े रहे हो तो शायद कुछ Motive होने ही आये
10 Golden Rules for Living Good Life?
खुद को पूर्ण बनाये :-
अगर आप के पास ही कुछ नहीं है तो भला आप दुसरो को क्या दे सकते हो दुसरो के बारे में कमेंट करने से पहले या कुछ बोलने से पहले अपने आप को उस तक काबिल बनाईये यह बात बिलकुल सच ही की आप दुसरो को जब तक रौशनी नहीं दे सकते है जब तक खुद के पास रौशनी नहीं है इसलिए आप सबसे पहले अपने आप को इतना परफेक्ट बनाओ उस लेवल तक अपने आप को लेके जाओ की लोग आपको बोलने से पहले सोचे किसी की हिम्मत न हो आप कुछ बोल सके
दिन की शुरुवात सुविचार से करे:-
रोज सुबह उठ कर आप खुद को क्या कहते है उसका आपके पुरे दिन की मिजाहज पर पूरा प्रभाव पड़ता है काफी बड़ा असर छोड़ के जाता है आपका पहला विचार तो क्यों न ऐसा किया जाये की आप सुभे उठते ही आप अच्छी चीज़े पढ़े अच्छी चीज़े सुने या कोई ऐसा करो की आपका सारा दिन अच्छा चला जाए में बताता हूँ की आप क्या करो आप सबसे पहले कोई ऐसी चीज़ पढ़ो जो आपके अंदर के एनर्जी पैदा कर दे उस चीज़ को आप अपने मन में मेसूस करो उस चीज़ से आपको जो एनर्जी मिलेगी वो आपके पुरे दिन को परफेक्ट बना देगा
अपनी गलतियों स्वीकार करे:-
हम इंसान है और गलती इंसान से ही तो होती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं की हम गलतियों को करते ही जाये इसका मतलब यह है की उस गलती से हम सीख कर वो गलती दुबारा न करे अपनी गलती को स्वीकार करना और गलती से सीख लेना जरुरी है इससे आप को खुद को बलेम नहीं करना है बल्कि इस गलती को सुधार कर इस गलती को दुबारा नहीं करूँगा इससे में कुछ सीख कर इससे कुछ बेहतर करूँगा एक अच्छी नयी शुरुवात करूँगा गलती सफलता की एक सीढ़ी होती है जिसे पार किये बिना आप सफलता तक नहीं पहुँच सकते इसलिए अपनी गलती को स्वीकार करे Accept करे और इससे कुछ सीख करे अपनी ज़िंदगी को बेहतर बनाये
Read It:- Best motivational quotes in Hindi – inspirational thoughts?
जोखिम से ना डरे:-
देखो चांस तो सबको लेना पड़ता है जोखिम सोच समझकर उठाया जाए तो वो जोखिम ही नहीं है निर्णय बन जाता है हमारा डिसिशन बन जाता है किसी भी प्रॉब्लम से मत भागिए क्यों आप अपनी ज़िन्दगी को कॉमन ज़िन्दगी की तरह जिये जा रहे है ज़िन्दगी को डर के साहे में बनाये रखा है कही में कुछ गलत न कर दू इस डर के साहे से ही आपको आगे निकलना है आपने आपने बहुत ऐसे अवसर खो दिया होगा जहा आप succes हो सकते थे सोचिये
अवसर का महत्व समझे:-
आप यह समझे की में सफल कैसे होता न तो मेरे पास सुविधा है न कोई मेरा नसीब है न कोई मेरे पास पैसे है न ही मेरा किसी ने साथ दिया तो आप खुद को दोखा दे रहे हो ज़िन्दगी में सभी को सफलता के अवसर मिलते है कहि न कही आपको एक मौका तो मिला ही होगा की आपको कुछ कर दिखाने का मौका मिला ही होगा बस किसी को काम तो किसी को ज्यादा मिलता है इन अवसरों को पहचाना उस पर ध्यान देना वही तो सफलता का पहला कदम होता है और उसे पाने के लिए आपके अंदर कॉन्फिडेंस होना जरुरी है की आपको कॉन्फिंडेंस होना चाहिए जो करने वाले है वो बेस्ट होगा और जो भी आप करंगे उसमे अपना बेस्ट देंगे इसलिए आप को समझना होगा की कोनसी जगह पर आपको अपना 100 परसेंट देना है अवसर के महत्व को समझना होगा
परेशान ना हों:-
बस ज़िंदगी ने कहीं दुख दिए नहीं कि उससे लड़ने से पहले ही हार को दर्शाते हुए हाथ खड़े कर दिए। बड़े-बुज़ुर्गों ने सही तो कहा है कि ज़िंदगी हमें अपने हर एक पड़ाव पर एक सीख दे जाती है, मज़ा तो तब है जब हम उस सीख को सकारात्मक व्यवहार से अपनाते हुए अगले पड़ाव की ओर बढ़ चलें।
ज़िंदगी में कई रास्ते आते हैं:-
इसमें कोई दो राय नहीं कि ज़िंदगी में ऐसे कई रास्ते आते हैं जहां पहुंचकर हमें आगे कोई मार्ग दिखाई नहीं देता। लेकिन वहीं हम सब्र रखें और ध्यानपूर्वक कोशिश करें तो कई बार हमें ऐसा कोई मोड़ जरूर दिख जाता है जो हमारे लिए एक नया मार्ग बनता है। यह हमारी अंदरूनी ताकतें ही तो हैं जो हमें कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति देती हैं, लेकिन यदि आप भी अपनी ताकत भूल चुके हैं तो हम याद करवा देते हैं।
चिंता:-
फिर जल्द ही किसी को भी अपना दुश्मन मानकर उसके प्रति हीनभावना को मन में बसा लेते हैं। लेकिन खुश तो आप तब रहेंगे जब चिंता करने के साथ दुख की भावना उत्पन्न करने जैसी बातों से भी दूर रहेंगे। यदि आपसे कोई कुछ कह दे तो उसे या तो उस मतभेद को उसी पल हल कर लें नहीं तो उसके बारे में भविष्य में सोचने का विचार ना करें।
मार्गदर्शन:-
यदि आप आंख मूंदकर किसी रास्ते पर चल रहे हैं तो ज़ाहिर है कि कहीं टक्कर खा जाएंगे या
फिर गिर पड़ेंगे। बस यही सीख हमें ज़िंदगी सिखाती है। यदि जीवन के छोटे-छोटे रास्तों पर मार्गदर्शन से
चलेंगे तथा कुछ बातों को समझते हुए आगे बढ़ेंगे तो ही सही जीवन व्यतीत करेंगे।
इंसान का जज़्बा:-
इंसान में कुछ कर दिखाने का जज़्बा दो-तीन कारणों से ही उत्पन्न होता है। पहला जब वो खुद
के लिए कुछ करना चाहता है और दूसरा जब वह अपने अपनों के लिए कुछ करना चाहता है। तो
आप किसके लिए ज़िंदगी में ऊंचाई को छूना चाहते हैं, यह निश्चित कर लें।
Read It:- 1000 + Jokes in Hindi 2022
आखिर में,
आज के 10 Golden Rules आपके जीवन में कितने काम आते है हम जरुर बताए 10 गोल्डन रूल्स आपकी
ज़िन्दगी बदल सकते है अगर आप इन फॉलो करके चलते हो तो
क्युकी सितारे वही बनते है जो आसमान को चीरने की हिम्मत रखते है
जो चीज आसानी से मिल जाए उसकी कदर नहीं होती चाहे वो आप खुद क्यों न हो
दोस्तों में Yuvi Rai DailyHindiPost का एडमिन आपसे विनती करता हु एक बार हमारी इस ब्लॉग पर जरूर विजिट करे हमारा दूसरा ब्लॉग है जिसमे आपको इंग्लिश में कंटेंट मिलेंगे Tech, Internet, Beautytips, News आदि Clickhere