Blogger पर Free Blog Kaise Banaye 2022

दोस्तों अगर आप भी ब्लॉग्गिंग करने में दिलचस्पी रखते है और आप भी अपना एक ब्लॉग बनाकर करियर की शुरुवात करना चाहते है आप Dailyhindipost वेबसाइट कि सही जगहे पर आ गए हो आज हम इस पोस्ट में ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये आज यह पूरी तरह अच्छी तरीके से सीखने वाले है इंटरनेट की दुनिया में ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है क्या आप भी ब्लॉग बना कर ऑनलाइन पैसा कामना चाहते है तो आज हम आपको Blogger पर Free Blog Kaise Banaye 2022 फ्री ऑफ़ कॉस्ट बनाना सिखांएंगे

इंटरनेट की दुनिया में ब्लॉग्गिंग और यूटुबिंग सबसे आगे आते है यह एक ऐसे प्लेटफार्म है जहा आपको एक भी पैसा नहीं देना पड़ता आप फ्री में अपना करियर स्टार्ट कर सकते है paisa Kamane wala Free Blog kaise banaye padhe

blog kaise banaye step by step, mobile se blog kaise banaye, blogger, blog kaise banaye 2021,

फ्री ब्लॉग बनाने के बहुत प्लेटफार्म है पर हम आज  ब्लॉगर की ही बात करने वाले है वैसे वर्डप्रेस से भी फ्री ब्लॉग बना सकते है ब्लॉगर एक जाना माना प्लेटफार्म आज जो बड़े बड़े ब्लॉगर है उन्हों ने अपनी करियर की शुरुवात ब्लॉगर से ही की थी पर आज वो बहुत बड़े ब्लॉगर की गिनती में जाने जाते है आज वो ब्लॉग्गिंग से लाखो रुपए कमा  रहे है उन कोई नौकरी की जरूरत नहीं है वो नौकरी से भी ज्यादा पैसा ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग से कर लेते है अगर आप भी एक Succesful ब्लॉगर बनना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़े 

क्या आपने यह लेख पढ़ा है :-  Tarak mehta ka ooltah chasmah show cast ? real name , age

ब्लॉगर Kya hai ?

ब्लॉगर एक फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जहा हम फ्री में ब्लॉग बनाकर अपने ब्लॉग्गिंग करियर की शुरुवात कर सकते है ब्लॉगर एक गूगल का ही प्रोडक्ट है जो बहुत सालो से फ्री सेवा प्रदान कर रहा है हर कोई अपनी ब्लॉग्गिंग की शुरुवात ब्लॉगर से ही करता है हर किसी को पहले इतनी जानकारी नहीं होती की वो पैसे से ब्लॉग्गिंग शुरुवात करे में भी आपको यही Suggest करूँगा अगर आप नये है तो ब्लॉगर प्लेटफार्म आपके लिए बिलकुल सही जगहे है अपना ब्लॉग बनाने के लिए ब्लॉगर आपको फ्री और पेड दोनों सर्विस प्रदान करता है फ्री सेवा के बारे में तो हम बात कर ही रहे है पेड की बात की जाए तो आपको बस एक custom domain खरीदना पड़ेगा अगर आप को डोमेन के बारे में या डोमेन खरीदना नहीं आता है तो आप हमारे नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते है

क्या आपने यह लेख पढ़ा है :- GB Whatsapp kaise download kare 2022 ?

साफ-साफ कहा जाए से ब्लॉगर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसपर ब्लॉगिंग बिजनेस आइडिया को समझने के बाद बिलकुल फ्री ब्लॉग बना के अच्छा खासा पैसा घर बैठे कमाया जा सकता है

अगर बात इसे इंटरफेस की करे तो गूगल ने इसे प्रकार बनाया है की कोई भी व्यक्ति इसे आसान से मैनेज कर सकता है बिना किसी कोडिंग या कन्फ्यूजन के

Blog बनाने के आपके पास क्या क्या होना चाहिए ?

Blog बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए बस आपको दो चीजों की जरूरत पड़ेगी।

1. Gmail Account
2. Computer या Laptop
अगर आपने अभी तक अपना Gmail अकाउंट नहीं बनाया है तो हमारे द्वारा नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके जीमेल बना सकते है

क्या आपने यह लेख पढ़ा है:- Rozdhan App se paise kasie kamaye ?

ब्लॉगर Me Account Kaise Banaye ?

1. सबसे पहले आपको कोई एक ब्राउज़र को ओपन कर लेना है में Chorome browser को ओपन कर रहा हूँ

2. सर्च बॉक्स में www.Blogger com लिखकर सर्च करना है ब्लॉगर की वेबसाइट आपके सामने खुल जायेगी या फिर आप हमारे द्वारा दी गयी लिंक से आप डायरेक्ट ब्लॉगर वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे

3. Blog Create करने के लिए अपने Gmail ID से sign up करें .अब आपको Create Blog पर क्लिक कर लेना है

 Title:- Title आपको भर लेना है अपने हिसाब से जो आपको नाम रखना है

 Address:- Address में आपको जिस नाम से आपको वेबसाइट बनानी है जैसे मेरी वेबसाइट www.dailyhindipost.com dailyhindipost मेरी वेबसाइट का एड्रेस है ऐसे आपको अपनी वेबसाइट का एड्रेस बनाना है जो एक बिलकुल यूनिक हो

Address Darj kare or blog start kare blogger, blog kaise banaye 2021,
Blogger पर Free Blog Kaise Banaye 2022

अब आपको ब्लॉग बन कर तैयार हो गया है आप इसे कस्टमाइज करके यूज़ कर सकते है आज से ही आप अपने आर्टिकल लिखना प्रारभ कर सकते है और पैसा कमा सकते है पर उसके लिए गूगल Adsense होना जरुरी है बिना adsense के वेबसाइट का कोई फायदा नहीं है जब तक आपकी एअर्निंग स्टार्ट नहीं होगी तो वेबसाइट भी कोई काम की नहीं होगी अगर आप गूगल adsense में अप्लाई करना चाहते है तो निचे दिए गए आर्टिकल को पूरा पढ़े आप सीख जायेंगे

 क्या आपने यह लेख पढ़ा है:- 206 Best Blog Post Ideas in 2022 ?

Free Blog को Customize करे Professional Blog कैसे बनाये ?

1. Custom domain add करें

2. Blog का Interface को आसान बनाये

3. Blog के लिए logo और favicon Design करें

4. सबसे पहले अपने free Blog के लिए अच्छी Theme Download करें

5. Blog में Social Sharing बटन लगायें

6. Blog के लिए Youtube, facebook, Twitter जैसी Social Media पर Account बनायें

7. Blog Post categories बनाये

8. Blog में About us, Privacy Policy, Disclaimer और Contact us जैसे important Page बनाये।

9. Google Adsense से Approved करे और विज्ञापन लगायें गूगल ADSENSE अप्लाई के लिए हमारी ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक पोस्ट पढ़ सकते है

क्या आपने यह लेख पढ़ा है:- 5 Best Blogger Template 2022

ब्लॉगर पर Blog बनाने के फायदे ?

1. सबसे बड़ा फायदा यह है की इससे आपका ज्ञान भी और बढ़ता रहता है और आप नयी नयी जानकारी हासिल करते रहते है

2. ब्लॉग में आप अपना बॉस खुद होते है आपके ऊपर कोई नहीं होता की जो आपके ऊपर दवाब डाल सके आप जब मन करे आप काम कर सकते है

3. ब्लॉग से आप घर बैठे कर या कोई सफर कर रहिये है तो भी आप अपना काम कर सकते है आपके पास बस लैपटॉप होना चाहिए

4. आप एक सिंपल सी नौकरी से ज्यादा पैसे ब्लॉग्गिंग से कमा सकते है

5. blogging से लोग आपको जानने लग जायेंगे और आप पॉपुलर भी हो सकते है हर कोई आपकी वेबसाइट को जानने लगे गा साथ में आप पैसे भी कमाने लग जायँगे एक साथ दो काम होंगे

6. सबसे बड़ी बात आप जिस कंपनी के साथ काम करने वाले है वो बहुत बड़ी कंपनी है जिसका नाम Google Adsense है

क्या आपने यह लेख पढ़ा है: Home Business ideas for women ?

आज हमने क्या सीखा :-

दोस्तों Blogger पर Free Blog Kaise Banaye 2023 इस पोस्ट में हमने यह सीखा अगर आप भी फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर आये है अगर आपको ब्लॉग बनाने में कोई प्रॉब्लम आती है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है आप चाहे तो Personal Contact भी कर सकते है

 Related post:-

1. Window 7 ISO Kya hai or Window 7 Me ISO File Mount Kaise Kare ?

2. मोबाइल से पीडीएफ कैसे बनाये 2021

3. ( विंडोज ) क्या है और विंडोज के कितने प्रकार हैं  Window Kya hai or Window Kitane parkar ki hoti hai ?

4. Google kya hai ? गूगल क्या है और यह कैसे काम करता है ?

5. किसी भी मोबाइल को ट्रेस करें 2 मिनट में 100% गारंटी से

Yuvi Rai इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो SEO, Tech, History, Internet, EarnMoney, Biography, से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छे से अच्छे जानकारी मिले

Share this post:

Leave a Comment