What is canonical tag – canonical tag से Seo करे? – dailyhindipost

अगर आप भी SEO  के बारे में जानना चाहते है On Page SEO तब तक पूरी नहीं होती जब तक Canonical Tag
की बात न की जाय तो कैनोनिकल लिंक साइट को गूगल में इंडेक्स करने के काम आती है 

what is canonical tag

इससे गूगल को हमारी डुप्लीकेट लिंक में से ओरिजिनल लिंक ढूंढने में काम करता है और गूगल जल्दी से इंडेक्स करता है  

और आपको कैनोनिकल लिंक के बारे नहीं पता की कैनोनिकल लिंक क्या होता है इसका क्या फायदा होता है
कैनोनिकल लिंक कैसे ऐड करते है कैनोनिकल लिंक वेबसाइट में प्रयोग न करने से क्या प्रभाव पड़ता है 

इन सब चीजों के बारे में नहीं जानते तो आप इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़े क्यों की इसी लेख में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है 

Canonical Tag Kya Hai ( What is canonical tag )

Canonical Tags एक साधारण Html Codes होते है जो सर्च इंजन बोट्स को यह समझाने में मदद करते है
की वेबसाइट के अंदर master Url कोनसा है और Duplicate urls कोनसे है।

 कैनोनिकल लिंक आपके किस लिंक को सर्च इंजन में इंडेक्स करना किस लिंक को इंडेक्स नहीं करना है
इसमें आपकी  मदद करता है 

एक कैननिकल टैग खोज इंजनों को यह बताने का एक तरीका है कि एक विशिष्ट URL किसी पृष्ठ की
मास्टर कॉपी का प्रतिनिधित्व करता है। 

विहित टैग का उपयोग करने से एक से अधिक URL पर दिखाई देने वाली समान या “डुप्लिकेट” सामग्री के
कारण होने वाली समस्याओं से बचा जाता है। 

व्यवहार में, विहित टैग खोज इंजनों को बताता है कि आप खोज परिणामों में URL का कौन सा संस्करण
दिखाना चाहते हैं।

इसे भी पढ़े:- What is SSL Certificate – SSL Certificate क्या है और कैसे काम करता है?

Canonical Tag का use क्यों किया जाता है ( Why is Canonical Tag used )?

आपको एक उदाहरण के माध्यम से बताता हूँ की Canonical Tag का उपयोग क्यों किया जाता है 

आप सोचो की आपने एक पोस्ट लिखा है आपको पता ही होगा की मोबाइल में by डिफ़ॉल्ट के लिए अलग यूआरएल बन जाता है और डेस्कटॉप के लिए एक अलग यूआरएल बन जाता है 

suppose करो आपके एक पोस्ट के कुछ यह url produce हो गए है।

1 ) https://www.ATOZ .com/seo

2) https://www.ATOZ .com/seo/feed

3) https://www.ATOZ .com/page1

जब गूगल बोट वेबसाइट पर आता है उसको एक पोस्ट के 3 URL नजर आते है अब वो किसको Index करवाए और किसको नहीं 

फिर यही पर ही कैनोनिकलटैग का काम आता है आपने जो भी यूआरएल अपने वेबसाइट के कैनोनिकल टैग में डाला है 

गूगल उसे ही इंडेक्स करवा देगा और बाकि को नजरअंदाज कर देगा 

अगर आपने कैनोनिकल टैग नहीं डाला है तो गूगल कोई भी लिंक को अपने हिसाब से गूगल में इंडेक्स करवा देगा 

इसे भी पढ़े:- Blog के लिए Google Adsense मैं Apply कैसे करे – Google Adsense से पैसे कमाए?

Canonical Tag के फायदे ( Advantages of Canonical Tag )?

  • यह हमें डुप्लीकेट समस्या से बचाता है
  • सर्च इंजन के पेज में हमारी रैंकिंग अच्छी होती है 
  • हमारे इंडेक्सिंग में कोई इशू नहीं आता है और इंडेक्सिंग भी सही तरीके से होती है 
  • गूगल के बोट्स को समझने में आसानी होती है की कौन से पेज इंडेक्स करने है और कौन से नहीं 
  • यह आपके लिंक को डिस्ट्रीब्यूट नहीं होने देता है 
  • यह आपके डुप्लीकेट कंटेंट को गूगल में इंडेक्सिंग होने से रोकता है

इसे भी पढ़े:- WordPress kya hai? WordPress website kaise banaye? Full Details

Blogger में Canonical Tag कैसे बनाये और जोड़ें?

  • आपको सर्च बॉक्स में सर्च करना है कैनोनिकल टैग जनरेटर
  • अब आपके सामने एक वेबसाइट आपने हो जायेगी आपके सामने  एक बॉक्स दिखाई देगा आपको अपनी वेबसाइट का यूआरएल डाल देना और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है 
  • कुछ देर प्रोसेस करने के बाद कैनोनिकल टैग बन कर तैयार हो जायेगा 
  • अब इस कोड को कॉपी करके अपने ब्लॉगर के थीम में HTML के हेड सेक्शन के निचे पेस्ट कर देना है आपका गूगल में अब मैन यूआरएल ही सबमिट होगा  

WordPress में Canonical Tag कैसे जोड़े?

वर्डप्रेस में कैनोनिकल टैग का प्रयोग करने के लिए आपको प्लगइन का इस्तेमाल करना होगा आप Yoast Plugin
या Rank Math Plugin का प्रयोग कर सकते हो इसमें कैनोनिकल टैग automatically जेनेरेट हो जाता है

इसे भी पढ़े:- 7 Best Tips to Start a Blog & Make Money Online 2023 ( ब्लॉग शुरू करने 7 बेहतरीन टिप्स )?

आज हमने क्या सीखा है

दोस्तों आज हमने Canonical Tag kya hai, Canonical Tag kaise banaye यह इस लेख में पढ़ा है में आशा करता हु आपको यह सब समझ में आ गया होगा  अगर फिर भी नहीं आया

आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है  आप इसे अपने  सोशल मीडिया जैसे Facebook , Instagram , Twitter आदि पर शेयर कर सकते है 

इसे भी पढ़े:-

Yuvi Rai इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो SEO, Tech, History, Internet, EarnMoney, Biography, से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छे से अच्छे जानकारी मिले

Share this post:

Leave a Comment