Domain Kya hai? Godaddy se Domain Purchase kare 2022 ?

दोस्तों  Domain kya hai Aur Godady se Domain Purchase kare 2022 ? दोस्तों  जैसे हर व्यक्ति का एक
नाम होता है और उसी से उसकी पहचान की जाती है और वो उसका नाम कौन रखता है या तो उसके मम्मी या
पापा या फिर ज्यादा से ज्यादा रिश्तेदार हमारी Website की पहचान भी डोमेन की वजहें से ही होती है जब कोई
यूजर आपकी वेबसाइट खोजता है तो गूगल उसे डोमेन के IP एड्रेस से ढूंढ  कर आपके सामने रख देता है

 

 डोमेन नाम हर कोई याद रख सकता है पर IP एड्रेस को हर कोई याद नहीं रख सकते है साथ में यह भी कह सकते है
की लोग सरल नामो को याद रखना ज्यादा पसंद करते है कठिन चीज़ कोई भी याद नहीं करना चाहता है  
यह काम IP एड्रेस द्वारा ही किया जाता है डोमेन नाम को उत्पन्न करने वाले कई वेबसाइट है
जैसे Godaddy , Bigrock आदि इसी द्वारा हम डोमेन नाम खरीद सकते है 

domain kya hai

आज मै आपको Domain की पूरी जानकारी हिंदी में  सरल तरीके से दूंगा.  मैंने इस Blog को लिखने से पहले Research
किया और जितनी जानकारी  मुझे मिली है,उसको मैं आपको  इस लेख से बताता  हूँ 

डोमेन नाम क्या है?

डोमेन नाम वे पता है जिससे आपकी वेबसाइट का पता चलता है जिससे यूजर आपकी वेबसाइट तक पहुंच सकता
है ब्राउज़र में वेबसाइट को खोजने के लिए डोमिन नाम की जरूरत पड़ती है डोमिन नाम अक्षरों से बना होते है
हर एक डोमिन नाम यूनिक होता है किसी और वेबसाइट का नाम से हम डोमिन रजिस्टर नहीं कर सकते पर
एक्सटेंशन अलग अलग हो सकते है

अगर आपकी वेबसाइट www.dailyhindipost.com नाम से सर्च होती है या करते हो तो इसमें आपकी ही वेबसाइट
खुलेगी न की किसी और की इसे भी हम डोमिन नाम कहते है डोमिन नाम पूरा पूरा IP एड्रेस पर वेबसाइट को खोजता
है दो या अधिक वेबसाइट एक ही डोमिन नाम से रजिस्टर नहीं होती है एक वेबसाइट एक डोमिन नाम से
रजिस्टर होती है

DNS एक ऐसा नामकरण है जिससे हमारी वेबसाइट गूगल में रैंक होती है हर एक वेबसाइट IP address से
जुड़े हुए होते है IP Address (Internet Protocol Address ) यह एक Numerical address होता है यह गूगल ब्राउज़र को बताता है की वो वेबसाइट कहा पर मौजूद है

मनुष्य सरल चीज़ो को ही याद रखना पसंद करता है या याद रख पाता है और IP Address हर कोई याद नहीं रख सकता इसलिए वेबसाइट का एक नाम रख दिया जाता है उसे ही डोमिन नाम कहते है हमे बस गूगल ब्राउज़र में वेबसाइट का नाम दर्ज करना होता है और IP Address उसे गूगल से ढूढ़ कर आपकी स्क्रीन पर मौजूद कर देता है दोस्तों एक बात और वेबसाइट एक Server या IP address में host या store किये गए होते है डोमिन नाम Server के IP address से ही वेबसाइट को पर्देसित करता है

जब आप कोई वेबसाइट अपने सर्च बार में सर्च करते है तो आपकी वेबसाइट Server address से पॉइंट होती है
और उसके बाद वे वेबसाइट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देती है हर वेबसाइट की अलग अलग IP address होता है

Read It:- GB Whatsapp kaise Download kare 2022?

डोमेन के प्रकार ?

1.TDL- Top Level Domains:- इसे डोमेन एक्सटेंशन भी कहा जाता है यह अंतिम हिस्सा है जहा डोमिन नाम खत्म
होता है डॉट के बाद वाला हिस्सा इसे पहले develop किया गया था इसी डोमिन नाम की वजह से आप गूगल में वेबसाइट
को रैंक करवाते है

Example:-TDL Extension इसे कोई भी खरीद सकता है

  1. com (Commerical)
  2. net ( Network )
  3. edu ( Education )
  4. govt ( Government )
  5. org ( Oragnization )

Example:- dailyhindipost.com , kyahai.net , allhindway.com

2.CcTLD- Country Code Top Level Domains:- इस तरह के डोमिन नाम देश को मध्यनजर रखते हुए रखा जाता
है किसी देश के कुछ अक्षरों से छाँटकर नाम रखा जाता है

Example:- CcTDL Extension  

  1. .us ( United States
  2. .in ( India )
  3. .cn ( China )
  4. .ru ( Russia )

Read It:- Hdfc ergo health insurance policy in hindi

Domain Name कैसे Choose करे?

आप पहले यह विचार कर ले आप किसी तरहे का डोमेन लेना चाहते है जैसे ( Top Level Domain :- .com
.net, .edu ) या ( Country Code Top Level Domain ;- .in , .us, .cn , .ru )

  1. जिस काम के लिए डोमेन खरीद रही है उसी से रिलेटेड नाम हो तो अच्छा है। अगर आप हिंदी ब्लॉग के लिए डोमेन Choose करना चाहते है तो आपको अपने डोमेन नाम में हिंदी वर्ड जरूर डाले तो अच्छा होगा
  2. अगर आप कोई Business वेबसाइट Create करना चाहते है तो आप जिस तरहे का काम अपनी वेबसाइट पर करना चाहते है उस से रिलेटेड नाम सोचे
  3. हमेशा डोमेन नाम छोटा रखने की कोशिश करे (5 लेटर से 8 लेटर के बीच रखेंगे तो अच्छा है)
  4. Domain Name के बीच कोई स्पेशल करैक्टर न हो तो अच्छा है। इससे Visitors को नाम याद रखने में दिक्कत होगा।
  5. हमेशा Top Level Domain या Country Code Top Domain Name डोमेन खरीदने की कोशिश करें जैसा की मैंने आपको पहले बता ही दिया है।
  6. किसी विश्वसनीय डोमेन नाम रजिस्टर कंपनी से ही Domain Name खरीदे। इससे आपको अच्छा रेसपोंसे और सर्विस दोनों बढ़िया मिलेगा।

Read It:- Rozdhan App se paise kaise kamaye?

Godaddy se Domain Purchase kare?

  1. सबसे पहले आपको Godaddy को ओपन कर लेना है और Signup कर लेना है
  2. फिर आपको सर्चबॉक्स को ओपन करना है और जिस नाम से आपको डोमेन purchase करना है उसे टाइप करे और कौन से Extension से खरीदना है उसे चुने या फिर आप बाद में भी Extension का चुनाव कर सकते हो
  3. अगर आपने पहले एक्सटेंशन का चुनाव नहीं किया है तो आप नीचे स्क्रॉल कर के निचे एक्सटेंशन का चुनाव कर सकते हो
  4. अब आपको Add to Cart पर क्लिक करना है अब आपका डोमेन नाम basket में Add हो गया है बास्केट पर क्लिक करके डोमेन Year का चुनाव और Total Price देख ले और Continue to Cart पर क्लिक कर लेना है
  5. अगर आपके पास Promo code है तो आप उसे यूज़ कर के थोड़े कम पैसे में डोमेन खरीद सकते है
  6. अब आपको Checkout पर क्लिक कर लेना है फिर आपको लॉगिन का ऑप्शन सामने आएगा आपको सिम्पली log In कर लेना है
  7. अब आपको payment करना होगा आप जिस से भी पेमेंट करना चाहते हो add payment पर क्लिक कर के चुन सकते है अब आपने किसी एक से पेमेंट कर लिया होगा
  8. आपको एक बार फिर से पेमेंट ऑप्शन और बिलिंग इनफार्मेशन चेक कर लेना है
  9. अब आपको Complete Payment पर क्लिक कर Payment कर देनी है
  10. अब आपके ईमेल पर एक मैसेज आएगा आपका डोमेन नाम Purchase हो गया होगा

Read It:- Home Business ideas for women?

Top डोमेन नाम कहा से खरीदे?

  1. Godaddy
  2. bigrock
  3. Com
  4. Namecheap
  5. In
  6. Ipage

Read It:- Tarak mehta ka ooltah chasmah show cast? Real Name aur Age!

Domain Name कैसे काम करता है?

सभी website एक server में host किये गए होते हैं. और Domain server के IP को point किया हुआ होता है.

जब भी आप किसी website का नाम अपने Search Box में Add करते हैं तो तभी वो आपके Domain Name के मदद से आपके server के IP को point करता है जिससे आप अपने खोजे गए Website Ya Blog को देख पाते हैं अपने ब्राउज़र में.

Read It:- Blogger पर Free Blog Kaise banaye ? पैसे कमाने वाला Free Blog

Subdomain क्या है?

दोस्तों Subdomin एक डोमिन होता है और यह बिलकुल फ्री होता है इसे खरीदना नहीं पड़ता और यह फ्री में अवेलबल हो जाता है अगर आपने TLD डोमिन खरीद रखा है तो आप इसे सब्डोमिन में बाँट सकते हो उदहारण :- मेरा TLD डोमिन नाम dailyhindipost.com है

आप इसे hindi.dailyhindipost.com में बाँट सकते हो यह बिलकुल फ्री होता है इसके लिए आपको कोई भी पैसे नहीं देने पड़ते है

Example:- Kyahai.dailyhindipost.com

Read It:- PUBG Game क्या है? जाने लाभ और नुकसान, PUBG Game

Domain और Subdomain में अंतर?

  1. डोमेन नाम खरीदना पड़ता है जबकि Subdomain Name खरीदा नहीं जाता है
  1. डोमेन से ही Subdomain बनता है या यूँ कहे की Subdomain को उत्पन Top Level Domain डोमेन से ही किया है
  2. टॉप लेवल डोमेन के बिना Subdomain नहीं बनाया जाता है
  3. Top Level Domain गूगल में जल्दी रैंक करता है जबकि Subdomain को रैंक करने में टाइम लगता है

Read It:- SBI बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?

Domain और URL में अंतर क्या है?


डोमेन एक नाम होता है ( dailyhindipost.com ) यह एक डोमेन का नाम है जबकि यूआरएल एक लिंक होती है ( https://humsesikhiye.blogspot.com/2021/05/paise-kamane-wala-free-blog-kaise.html ) एक यूआरएल लिंक है डोमेन से आप वेबसाइट तक पहुंच सकते है पर आर्टिकल तक पहुंचने के लिए आपको URL लिंक की जरूरत पड़ती है

Godaddy domain kya hai
Domain kya hai

आखिर में ,

दोस्तों जैसा की आज हमने सीखा है Domain kya hai Godaddy se domain kya hai name kaise kharide में आशा करता हु की यह पोस्ट आपके काम की रही होगी इस पोस्ट पर आने के बाद आपको किसी और वेबसाइट की हेल्प नहीं लेनी पड़ी होगी अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने सोशल मीडिया जैसे:- Facebook , Instagram , Twitter आदि पर शेयर कर सकते है 

Read It:- Blogger Website Ke Liye XML Sitemap Kaise banaye?

Yuvi Rai इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो SEO, Tech, History, Internet, EarnMoney, Biography, से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छे से अच्छे जानकारी मिले

Share this post:

Leave a Comment