Facebook Advertisement Manager ?

हैलो दोस्तो क्या आपको पता है Facebook Advertisement Manager क्या है और ये कैसे काम करता है मुझे
लगता है कि किसी को नहीं पता होगा आज हम लेख में पूरा पढ़ने वाले है की फेसबुक विज्ञापन प्रबंधक
क्या है और कैसे काम करता है

मैं राजस्थान भारत से Yuvi Rai हूं, मैं डेली हिंदी पोस्ट ब्लॉग का संस्थापक हूं और में आपको बता
दू की मुझे पिछले 3 साल से ब्लॉगिंग में हूं और मेरे अनुभव है कि मैं आपको अच्छा सलाह
ज्ञान दे सकता हूं आज में फेसबुक विज्ञापन प्रबंधक के बारे में विस्तार से बताने जाने जा रहा हूं
तो दोस्तो लेख को पुरा अंत तक जरूर पढे और अगर अच्छा लगे तो शेयर करें

Facebook Advertisement Manager के बारे में लोगो को कम नॉलेज है लेकिन फेसबुक एप्लीकेशन को सभी
जानते है और उपयोग भी करते है और मुझे लगता है सभी ने I’D भी बना रखी होगी में भी उपयोग करता
हू शायद आप भी करते होंगे और शायद मुझसे ज्यादा ही उपयोग करते होंगे

Facebook Ads Manager

दोस्तों अगर आप भी Rozdhan App se ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल पर जाकर पढ़ कर
कमा सकते है तो आइये दोस्तों हम बात कर रहे थे फेसबुक की तो फेसबुक एक सोशल नेटवर्क प्लेटफार्म
है जिसे करोड़ो अरबों में लोग उपयोग करते है जो आपको मैसेज करने का जरिया है नए नए दोस्तों
से यह पहले की बात थी जब सिर्फ मेसेज किया जाता था पर आज के समय में फेसबुक एक
पैसे कामने का जरिया भी बन गया है और पैसे सिर्फ Facebook Ads Manager देता है जो आपके कंटेंट
पर निर्भर करता है

Facebook Ads Manager Kya hai ?

दोस्तों मैंने आपको पहले ऊपर बता दिया है फेसबुक सोशल नेटवर्क प्लेटफार्म है जिसे लाखो करोड़ो लोग यूज़ करते है जाहिर सी बात है Advertisment वह की जाती है जहाँ Users ज्यादा है तो फेसबुक Monthly 2.6 बिलियन एक्टिव यूजर का प्लेटफार्म है तो सबसे ज्यादा Advertisment फेसबुक पर की जाती है अगर आप भी अपने प्रोडक्ट , वेबसाइट , एप्लीकेशन की अड्स करवाने चाहते है तो फेसबुक अड्स मैनेजर से कर Ads कर सकते है तो बहुत लोगो को लग रहा होगा फेसबुक अड्स मैनेजर क्या है तो दोस्तों सबर रखे आज हम इसी के ऊपर विस्तार से बात करने वाले है फेसबुक अड्स मैनेजर फेसबुक का ही प्रोडक्ट है जो फेसबुक अड्स मैनेजर के नाम से कंपनी है जो आपके अड्स को फेसबुक पर शो करती है

Read it:- Hdfc ergo health insurance policy in hindi ?

Facebook Ads Features ?

  1. Third-Party Tag Integration
  2. Pixel Helper
  3. Creative Hub
  4. Facebook Analytics
  5. Audience Insights
  6. Campaign Budget Optimization
  7. Ad Scheduling
  8. Location Targeting
  9. Connections
  10. Saved Audiences
  11. Block Lists & Publisher Lists
  12. Automated Rules

Read it:- Rozdhan app se paise kaise kamaye ?

Facebook Ads of 4 main types ?

4 मुख्य प्रकार के फेसबुक विज्ञापन

  1. Single Image Ad
  2. Single Video Ad
  3. Slideshow Ad
  4. Carousel Ads

Facebook Business Account Kaise create kare ?

Facebook Business Ads Manager में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Business.Facebook.com वेबसाइट पर जाए वेबसाइट खुलने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला Log In दूसरा Sign Up अगर आप पहले से Signup किया हुआ है तो लॉगिन बटन पर क्लिक करे लॉगिन कर ले अगर आप पहले बार Sign Up कर रहे है तो Sign Up बटन पर क्लिक करके आगे बढे

लॉगिन करने के लिए आप बस ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं, अगर आप साइनअप करना चाहते हैं तो आपको फर्स्ट नेम, लास्ट, ईमेल आईडी, पासवर्ड आदि डालकर साइनअप करना होगा।

अब आपके अकाउंट क्रिएट करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आपको क्रिएट बटन पर क्लिक करके क्रिएट कर लेना है आपको बिज़नेस नाम और Email I’d और Username Enter करके Submit पर क्लिक करना है आपको बिज़नेस अकाउंट क्रिएट हो जाएगा

अब आपको अपना अकाउंट वेरीफाई करना होगा इसके लिए आपको अपने ईमेल बॉक्स में जाकर वेरीफाई ईमेल ढूंढें और वेरीफाई लिंक पर क्लिक करके वेरीफाई कर ले Add फेसबुक पेज का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आपको उस पर क्लिक करके अपने पेज को ओपन कर लेना है

Read It:- 206 Best Blog Ideas for Blogger and wordpress

Facebook Ads Manager Campaign Kaise Create Kare ?

दोस्तों अगर आप भी फेसबुक पर Ads Campaign क्रिएट करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने फेसबुक एकाउंट में Login कर लेना है उसके बाद आपको Dropdown बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके पास कई ऑप्शन होंगे आपको Create Ads पर क्लिक कर लेना है अगर आप पहली दफा कर रहे है तो आपको इंट्रो देगा

आप देख सकते है नही तो स्किप कर दे में रेकमेंड करूँगा आप देखे पढ़े उसके बाद आगे का प्रोसेस करे अब आपसे अकाउंट क्रिएट करने के लिए कहेगा आपको सिम्पली अकाउंट क्रिएट कर लेना है इसके बाद आपके फेसबुक अड्स क्रिएशन का फ्रंट पेज खुल जाएगा अब आपके सामने कई तरहे के कैंपेन क्रिएट करने के ऑप्शन दिखाई देंगे

हर प्रमोशन के लिए अलग टाइप दिया है आप अपने हिसाब से Choose कर सकते है फेसबुक के अड्स कैंपेन क्रिएट करने के लिए 4 पार्ट्स दिया है

  1. Marketing Objective को चुनना
  2. Ad Set को Create करना
  3. Ad को Create करना
  4. Review के लिए Submit करना

जब आप Ads Campaign और Ad set को कम्पलीट क्रिएट कर लेते है तो फेसबुक को Review के लिए सबमिट कर देना है उसके बाद आपको कुछ मिनट या कुछ घंटो भी लग सकते है Approved होने के बाद एड्स रन होना स्टार्ट होती है आप एड्स रन का रिजल्ट अड्स मैनेजर में देख सकते है

Read It:- Home Business Ideas for women ?

निष्कर्ष

दोस्तो आज हमने Facebook Advertisement Manager क्या है विशेषताएं, अभियान कैसे बनाएं विस्तार से पढ़ा है में आशा करता हूं आपको ये पोस्ट पसंद और समझ आया होगा अगर आपके कुछ भी क्वेरीज हो इस पोस्ट से संबंधित आप हम से सीधे भी संपर्क कर सकते है या फ़िर कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पुछ सकते हैं

अपने दोस्तो पार्टनर के साथ शेयर करना न भूले और आपके सहोग से ही हम आपके लिए content ful article लाते हैं जो आपके काम आए बस आप भी हमारा ये छोटा सा काम कर दिया करो शेयर कमेंट जरूर किया करे

Yuvi Rai इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो SEO, Tech, History, Internet, EarnMoney, Biography, से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छे से अच्छे जानकारी मिले

Share this post:

Leave a Comment