हेलो दोस्तों में DailyHindiPost का फाउंडर आज आपके लिए लेकर हाजिर है एक नयी पोस्ट के साथ जिसमे आज हम Hdfc ergo health insurance पालिसी के बारे में जानने वाले है तो आइये शुरू करते है
दोस्तों आपको बता दू पालिसी एक तरह का एग्रीमेंट होता है जो आपको आपकी बीमारी पर आपके सारे खर्च इन्शुरन्स पालिसी देती है मार्किट में कई तरहे की पालिसी आ चुकी है पर एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इन्शुरन्स सबसे अच्छी और ट्रस्टेड कंपनी है
जो आपको पूरी तरहे सपोर्ट करती है अगर आप एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इन्शुरन्स करवाने की सोच रहे है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े और अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करें

Health Insurance का क्या मतलब है ?
हेल्थ इंश्योरेंस एक तरहे का एग्रीमेंट होता है, आपके बीमार होंने पर आपके मेडिकल खर्चो का भुगतान इंश्योरेंस कंपनी करती है। इंश्योरेंस कंपनी आपको कंसल्टेशन फीस, अस्पताल में भर्ती होने का खर्च मेडिकल बिल, कंसल्टेशन फीस, एम्बुलेंस खर्च को कवर करके आपको सहायता प्रदान करता है।
सबसे अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस कौन सा है ?
सबसे अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस Hdfc ergo health insurance हे फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस, परिवार में किसी भी व्यक्ति की एमरजेंसी स्थिति में होने वाले मेडिकल खर्चों के लिए आपके पुरे परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है. एचडीएफसी एर्गो एमरजेंसी की स्थिति में आपके परिवार को सुरक्षित रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है
Read It:- GB Whatsapp kaise download kare ?
Hdfc ergo स्वास्थ्य बीमा के दो मुख्य प्रकार कौन से हैं ?
स्वास्थ्य बीमा के दो मुख्य प्रकार हैं: सरकारी और निजी।
एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस कितने रुपए का होता है ?
10 हजार से 1 करोड़ तक का आप स्वास्थ्य बीमा करवा सकते हैं जो आपके बुरे समय में आपको मदद करता है।पर आपको हर साल बीमा रिन्यू करवाना होगा रिन्यू चार्ज आपका अलग से देना होगा भविष्य में प्रीमियम बढ़ भी सकता है
एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की प्रमुख विशेषताएं ?
विशेषताएं | लाभ |
---|---|
टैक्स सेविंग | 1 लाख तक |
रिन्यूअल लाभ | रिन्यूअल के 60 दिनों के भीतर मुफ्त हेल्थ चेक-अप |
कैशलेस हॉस्पिटल | नेटवर्क पूरे भारत में 14,000+ |
कवरेज | हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्च,ट्रीटमेंट, आयुष ट्रीटमेंट, डे केयर ,ऑर्गन डोनर, होम ट्रीटमेंट, के खर्च |
क्लेम सेटलमेंट रेट | 1 क्लेम/मिनट |
क्लेम अप्रूवल 20 | मिनट के भीतर |
प्री और पोस्ट-हॉस्पिटलाइज़ेशन | भर्ती होने के पहले के 60 दिनों तक और डिस्चार्ज के बाद 180 दिनों तक के खर्चों को कवर करता है |
एचडीएफसी स्वास्थ्य संबंधी कार्य ?
- एचडीएफसी एर्गो हेल्थ सुरक्षा टॉप अप पॉलिसी
- एचडीएफसी एर्गो हेल्थ सुरक्षा गोल्ड पॉलिसी
- एचडीएफसी एर्गो हेल्थ सुरक्षा पॉलिसी
- एचडीएफसी एर्गो हेल्थ सुरक्षा गोल्ड रीगेन पॉलिसी
- एचडीएफसी एर्गो हेल्थ सुरक्षा रीगेन पॉलिसी
- एर्गोक्रिटिक इलैस प्लैटिनम कवर
Read It:- Rozdhan App se paise kaise kamaye ?
Hdfc ergo कार बीमा योजनाएं ?
- एचडीएफसी एर्गो हेल्थ सुरक्षा कारपॉलिसी
Hdfc ergo होम इंश्योरेंस ?
- एचडीएफसी एर्गो हेल्थ सुरक्षा होम पॉलिसी
एर्गो एचडीएफसी टू-व्हीलर इंश्योरेंस प्लान ?
- एचडीएफसी एर्गो हेल्थ सुरक्षा टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी
Hdfc वाणिज्यिक बीमा योजनाएं ?
- संपत्ति और विविध बीमा
- दुर्घटना बीमा
- समुच्चय योग बीमा
- ज्ञान श्रंखलाबीमा बीमा
- विशेषता बीमा
Hdfc ergo यात्रा बीमा योजनाएं ?
- मवेशी बीमा।
- कृषि बीमा
Read It:- Use the Eleven Deadly Sins to Manage Your Career
Health Card के फायदे क्या है ?
Hdfc ergo health insurance बनवाने का सब बड़ा फ़यदा है की आपको मेडिकल से संबंधित सभी दस्तावेज़ या चेकअप अपने साथ रखने की जरूरत नहीं है आप हेल्थ कार्ड से डॉक्टर को अपनी सारी बिमारी को बता सकते है
Insurance कार्ड कैसे बनाये ?
सबसे पहले आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन वेब पेज को ओपन करना होगा होम पेज खुले के बाद होम पेज पर हेल्थ इंश्योरेंस आईडी के बटन पर क्लिक करें, आईडी बनायें आईडी बनाने के बाद आप लॉगिन बटन पर जाकर लॉगिन कर सकते है
Read It:- Home Business ideas for women ?
Question-Answer
Q1.) क्या मैं एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी को समाप्त कर सकता हूं?
Ans:- Yes ग्राहक बीमा कंपनी को लिखित नोटिस देकर किसी भी समय इस पॉलिसी को समाप्त कर सकता है
Q2.) एचडीएफसी एर्गो का क्या फायदा है ?
Ans:- एचडीएफसी एर्गो की स्वास्थ्य बीमा योजनाएं आजीवन नवीनीकरण के साथ आती हैं, इस प्रकार आपको अनचाही चिकित्सा आपात स्थिति के तनाव से बचाती हैं। कमरे के किराए पर कोई उप-सीमा वाली स्वास्थ्य बीमा योजनाएं उपलब्ध नहीं हैं। कंपनी प्रत्येक क्लेम-मुक्त वर्ष के लिए बीमित राशि पर 5% बोनस प्रदान करती है।
Q3.) क्या एचडीएफसी एर्गो स्वास्थ्य बीमा में गर्भावस्था शामिल है ?
Ans:- बच्चे की डिलीवरी के समय वित्तीय सहायता प्रदान करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, एचडीएफसी एर्गो स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ-साथ माय:हेल्थमेडिस्योर क्लासिक दोनों के साथ गर्भावस्था कवरेज के साथ स्वास्थ्य बीमा प्रदान करता है।
Q4.) एचडीएफसी एर्गो कितनी बीमारियों को कवर करता है?
Ans:- एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस 15 गंभीर बीमारियों तक कवर करता है