Home Business Ideas for Women 2022

Home Business Ideas for Women बिजनेस आइडिया

बहुत सी महिलाओं के सामने यह समस्या आती है की घर और परिवार का ख्याल और जिम्मेदारियों के बीच
वो अपने करियर की तरफ ध्यान नहीं दे पाती और करियर और फॅमिली के बीच वो अपने करियर को
अलविदा कह देती है लेकिन अब समय बदल चूका है अब अपने करियर को एक नयी पहचान देने और
घर बैठकर काम कर पैसे कामने के कई नए मोके आपको मिलने लगे है

आज घर की महिलाये न सिर्फ घर के काम बल्कि घर से बाहर न जाकर भी बिजेनस कर रही
है अगर आप भी उन महिलाओ में से है जो खुद की पहचान बनाना चाहती है और बिजनेस करना
चाहती है तो आज हम आपको कुछ ऐसे टॉप 10 आसान बिजनेस आइडियाज देने जा रहे है जो
की आप घर बैठे आसानी से कर सकती है और खुद को इंडिपेंड बना सकती है तो चलिए जानते
है घर बैठे किये जाने वाले Home Business Ideas for women के बारे में 

side business ideas in hindi , ladies items business , small business ideas for girl students

1.) कोचिंग क्लासेज 

अगर आप पढ़ाने में अच्छी है तो आप एक छोटी से कोचिंग या टूशन क्लासेस खोल सकती है आप
अपने आस पड़ोस के बचो को बुलाकर उनके शिक्षा देकर अच्छे पैसे कमा सकती है या पैंपलेट बटवा कर
अपनी टूशन क्लासेस का पर्दर्सन कर सकती है 

 

2.) कपड़े प्रेस करना

कपड़े प्रेस करने का बिजनेस अगर आप घर पर खाली बैठी है और कोई बिजनेस करने की सोच रही है तो आप घर बैठे कपडे प्रेस करने का काम शुरू कर सकते है जिससे आप शुरू से ही अच्छी कमाई कर सकते है इसमें लागते भी काम आती है आप अपने आस पड़ोस के कपडे प्रेस करके काम धीरे धीरे शुरु कर सकते है जिससे आप अपना भविष्ये सुधार सके और अच्छा पैसा कमा सके 

 

3.) कुकिंग और टिफिन सर्विसेज 

घर का बना खाना भला किसे पसंद नहीं होता अगर आप में अच्छा खाना बनाने का हुनर है तो आप घर बैठे टिफिन सर्विस शुरू कर सकती है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप अपने आस पास पैम्पलेट बटवा कर यह काम आसानी से शुरू कर सकती है है आप चाहे तो घर पर ही कुकिंग क्लासेज चला सकती है इस बिजनेस के जरिये आप अपने शोक के साथ अपने हुनर से अच्छी कमाई कर सकते है

इसे पढ़ें:- Rozdhan App se paise kaise kamaye

4.) ब्लॉगिंग  

आज इंटरनेट का इस्तेमाल न सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए बल्कि पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया बनता जा
रहा है जो महिलाये घर बैठे काम करना चाहती है उनके लिए ब्लॉगिंग सबसे अच्छा बिजनेस है बहुत सी
ऐसी महिलाये है जिन्हे लिखने का काफी शोक होता है लिखने की शौकीन महिलाये चाहे तो अपना खुद का
ब्लॉग बना कर अच्छी कमाई कर सकती है ब्लॉग में आप अपनी जानकारी के अनुसार किसी भी टॉपिक जैसे
फैशन फ़ूड या हेल्थ आदि पर पोस्ट लिखकर अच्छे पैसे कमा सकती है 

 

5.) यूट्यूब चैनल

आज यूट्यूब चैनल पर चैनल बनाकर वीडियो बनाने का चलन बहुत अधिक बढ़ता जा रहा है यह ऑनलाइन करियर का एक बहुत बड़ा माध्यम बन चूका है न जाने कितने यूट्यूब है जो घर बैठे यूट्यूब पर खुद का चैनल बनाकर अपने वीडियोस अपलोड करके अच्छी इनकम कर रहे है हाउसवाइफ के लिए यूट्यूब कमाई का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है जिसके द्वारा वो अपने खली समय में अपने ज्ञान को वीडियो के माध्यम से शेयर कर सकती है और घर बैठे पैसे कमा सकती है 

आज यूट्यूब चैनल पर चैनल बनाकर वीडियो बनाने का चलन बहुत अधिक बढ़ता जा रहा है यह ऑनलाइन करियर
का एक बहुत बड़ा माध्यम बन चूका है न जाने कितने यूट्यूब है जो घर बैठे यूट्यूब पर खुद
का चैनल बनाकर अपने वीडियोस अपलोड करके अच्छी इनकम कर रहे है हाउसवाइफ के लिए यूट्यूब कमाई का
एक बहुत ही अच्छा माध्यम है जिसके द्वारा वो अपने खली समय में अपने ज्ञान को वीडियो के माध्यम
से शेयर कर सकती है और घर बैठे पैसे कमा सकती है 

 

6.) ब्यूटीशियन या पार्लर

महिलाओं के लिए यह करियर बनाने का अच्छा विकल्प साबित हो सकता है इस बिजनेस को आप अपने घर के एक छोटे से कमरे से शुरू कर सकती है ब्यूटिशियन के शहत्र में करियर आप कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है आज के समय में मेकअप एंड ब्यूटिशियन को महिलाये अपने करियर के रूप सबसे ज्यादा अपनाने लगी है

आप अपने हुनर और कला से भविष्ये में इस बिजनेस को बहुत आगे तक ले जा सकती है और अच्छी कमाई कर सकती है Home Business ideas for women

 

 इसे पढ़ें:- 1000 + Jokes in Hindi 2022

 

7.) क्रेच बेबी सिटिंग

क्रेच बेबी सिटिंग आज के समय मैं क्रेच की डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है यदि आप बचो से लगाव रखती है और उनके साथ समय बिताना आपको पसंद है तो यह बिजनेस आइडियाज आपके लिए है आज की इस भागदौड़ भरी लाइफ में और माता पिता के वर्किंग होने के कारण लोगो को ऐसे क्रेच की तलाश रखती है

जहा उनके बचो को अच्छी देखभाल मिले सके क्रेच का बिज़नेस काम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है और इसमें काफी अच्छी इनकम भी है 

 

8.) सिलाई का काम

सिलाई का काम अगर आप अच्छे डिजाइन के कपड़े सिलने जानते है अच्छी सिलाई करना जानते है तो आप घर बैठे सिलाई करके  भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है

 

 इसे पढ़ें:- Tarak Mehta ka ooltah chashmah Show cast ? Real Name , Age !

 

9.) अचार बनाने का काम

अचार बनाने का काम करने का महिलाओं के लिए सुनहरा मौका आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है  अगर आप खाना बनाने में अच्छे है तो आप अचार बनाकर अच्छे पैसे कमा सकती है हर कोई अचार खाना पसंद करता है आप अच्छा अचार बनाना जानती है तो आप अच्छा पैसा कमा सकती 

 

10.) कॉस्मेटिक की दुकान

आप थोड़ा बहुत पढ़ी लिखी है और मेकअप के बारे में जानते है तो आप अपने गली मोहल्ले में कॉस्मेटिक की दुकान खोल सकते है इस चीज़ की जरूरत है हर औरत लड़की को पड़ती है और आपकी दुकान जरूर की चलेगी

पहले थोड़े पैसे इन्वेस्ट करके खोल सकते है उसके बाद धीरे धीरे समाना ज्यादा लाकर काम को बढ़ा सकते है यह एक अच्छा मौका है पैसे कमाने का 

इसे पढ़ें:- GB Whatsapp kaise download kare 2022 ?

 

Yuvi Rai इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो SEO, Tech, History, Internet, EarnMoney, Biography, से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छे से अच्छे जानकारी मिले

Share this post:

Leave a Comment