अगर आप भी रील्स वीडियो बनाने के शौक़ीन है और जब से टिकटोक बन हुआ है आप Instagram Reels
नही बना पा रहे हो और रील्स का दूसरा कोई अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिल रहा है तो आप इंस्टाग्राम
पर रील्स बनाकर अपने शौक पूरे कर सकते हो इंस्टग्राम ने टिकटोक के बाद रील्स ऑप्शन शुरू किया है
और लोगो ने भर भर के इंस्टाग्राम रील्स बनाई है और इंस्टाग्राम का यूज़ किया है

हेलो में Yuvi Rai डेली हिंदी पोस्ट का एडमिन हाजिर हु एक नयी इंटरेस्टिंग पोस्ट के साथ और सिखाने
वाले है इंस्टाग्राम रील कैसे बनाए अगर आप भी इंस्टाग्राम रील्स बनाना सीखना चाहते है तो या फिर आपको
कोई फीचर की जानकारी नहीं है तो आप हमारे इस ब्लॉग को पढ़ कर इंस्टाग्राम के हर एक फीचर
को जान जाओगे और एक अच्छी इंस्टाग्राम रील्स बनाना सीख सकते हो और फेमस हो सकते हो
Instagram Reels क्या है?
Instagram Reels वीडियो मजेदार और मनोरंजक Short वीडियो Sharing App है जो रचनात्मक रूप से आपके ब्रांड की कहानी बता सकते हैं, आपके दर्शकों को सिखा सकते हैं, और उन लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं जो आपके व्यवसाय से प्यार करते हैं।
रील वीडियो वास्तव में टिकटॉक वीडियो से प्रेरित है । लोग सांस्कृतिक रुझानों का पालन करने, समुदाय के साथ सहयोग करने और नए विचारों की खोज करने के लिए वीडियो देखते हैं। इन इंस्टाग्राम रील्स की अवधि 15- 30 सेकेंड की क्लिप है
इसके रिकॉर्डिंग प्रभावों में , संगीत और स्टिकर, एआर फिल्टर, टाइमर, ग्रीन स्क्रीन मोड, जैसे रचनात्मक टूल के साथ, मज़ेदार वीडियो बना सकती है जो आपके दर्शकों को प्रेरित करते हैं। आप चाहें तो इन्हें इंस्टाग्राम के कैमरे से भी वीडियो बना सकते हैं
Read It:-
- दुनिया का सबसे बड़ा देश को सा है? Duniya ke sabse bade desh kaun se hai
- 44 Interesting Fact about internet – इन्टरनेट के रोचक तथ्य?
- फेसबुक पर फॉलो बटन कैसे लगाएं – follow button on facebook page 2022
Instagram Reels से वीडियो कैसे बनाएं? Instagram reels kaise banaye
- अगर इंस्टाग्राम रील्स बनाने चाहते है तो आप इंस्टाग्राम यूजर तो होंगे ही इसलिए आप हमारे आर्टिकल तक पहुंचे है तो सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में जाकर इंस्टाग्राम सर्च करके अपडेट कर लेना है क्युकी ओल्ड वर्शन में इंस्टाग्राम रील्स वीडियो का ऑप्शन नहीं था।
- अब तक आपका इंस्टाग्राम अपडेट हो गया होगा नही हुआ होगा तो इंटरनेट प्रॉब्लम की वझे से स्लो होगा थोड़ी देर में अपडेट हो जाएगा अपडेट होने के बाद इंस्टाग्राम को ओपन कर लेना है ओपन होने के बाद आपको टॉप में प्लस का आइकॉन दिखाई देगा सिम्पली उसी पर क्लिक करे।
- जब आप प्लस आइकन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने चार विकल्प दिखाई देंगे, पहला Post, Story, Reels, Live अब आपको रील वाले विकल्प पर क्लिक करना है जो कि तीसरे नंबर पर मिलेगा ।
- जब आप रील्स पर क्लिक करेंगे तो आपको वीडियो अपलोड करने का option मिलेगा जहां से आप आसानी से वीडियो अपलोड कर सकते हो।
- वीडियो अपलोड करने के लिए बॉटम मैं लेफ्ट साइड मैं प्लस बटन पर क्लिक करे और विडियो Choose करे और पोस्ट करे

Music:-
अगर आप कोई म्यूजिक ऐड करना चाहते हैं तो म्यूजिक ऑप्शन में जाकर म्यूजिक भी ऐड कर सकते हैं।

Effect:-
अगर आप को इफ़ेक्ट को वीडियो में लगाने चाहते है तो स्टार्स बटन पर क्लिक करे जो म्यूजिक के नीचे है

Time Duration:-
अगर रील्स वीडियो की Time duration 15, 30, 60, 90, रखना चाहते है तो 15 आइकॉन पर क्लिक करना होगा इस टूल में वीडियो को ज्यादा लम्बा बना सकते हो

Speed:-
आप रील्स वीडियो को फ़ास्ट स्लो करना चाहते हो तो 1x आइकॉन पर क्लिक करे और अपनी ईशा अनुसार .3x, .5x, 2x, 3x रख सकते हो

Layout:-
वीडियो का लेआउट बदलने के लिए 3 बॉक्स वाले टूल पर क्लिक करे और आप अपनी ईशा अनुसार लेआउट बदल सकते हो

Timer:-
अगर आप रील्स वीडियो में टाइमर सेट करना चाहते है तो आप टाइमर बटन पर क्लिक करे अपनी ईशा अनुसार टाइमर सेट कर सकते है

इस तरह आप Instagram रील बना सकते हैं और Instagram पर डाल कर Famous हो सकते हैं, अब आपको Snack videotape या Max Takatak जैसे एप्लिकेशन का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है
Read It:-
- Indiabulls Dhani app kya hai Dhani App Se Paise kaise kamaye Dhani Loan App?
- Diamond KineMaster Pro Mod apk kaise download kare?
- Vidmate kaise download करे ! गूगल से Vidmate डाउनलोड करे?
इंस्टाग्राम रील्स के फीचर क्या हैं ?
अगर आप इंस्टाग्राम रील्स का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें आपको कई अलग-अलग तरह के फीचर भी मिलते
हैं जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं इसमें आप 15 सेकेंड तक की वीडियो अपलोड कर सकते
हैं और वीडियो में मोशन, टाइमर, इफेक्ट होता है। आप इसे डाल भी सकते हैं और इसमें आप अपनी
वीडियो में मनचाहा पॉपुलर गाना भी ऐड कर सकते हैं।
इसमें आप जो भी वीडियो बनाते हैं, वह वीडियो में डिफॉल्ट ऑटोमैटिक रील्स के रूप में शेयर हो जाता
है, जिससे आपको अपने वीडियो पर आसानी से अच्छे व्यूज मिल जाते हैं और इसके कारण आपके वीडियो भी
जल्द ही ट्रेंड में आ जाते हैं।
अगर आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो रील्स फीचर आपके लिए बहुत उपयोगी है, जिससे आप आसानी से फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं और रीलों पर व्यूज और लाइक बढ़ा सकते हैं।
Instagram Reels बनाने के दो सबसे बड़े फायदे है?
पहला अगर आप लगातार रील्स अपलोड करते हो तो आपके फोल्लोवेर्स बढ़ने के चांस बढ़ जाते है और
अगर आप की वीडियो वायरल होती है तो आप एक सेलिब्रिटी बन सकते हो
इंस्टाग्राम रील्स कैसे शेयर करें ?
पहले आप अपनी रील को बना ले, रील बनने के बाद, आप शेयर स्क्रीन पर जाते हैं जहां आप अपनी रीलों को ड्राफ्ट में सहेज सकते हैं, हैशटैग जोड़ सकते हैं और अपने दोस्तों को टैग करके जोड़ सकते हैं।
अब आप अपने रीलों को अपने सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं, जहां से आप अधिक व्यू और
लाइक प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा जब आप रील शेयर करते हैं तो उसमें हैशटैग का इस्तेमाल जरूर
करें ताकि जब कोई उन हैशटैग पर क्लिक करे तो आपका वीडियो भी नजर आए।
ऐसा करने से आपको सभी उपलब्ध Effect दिखाई देंगे और यहाँ से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कोई भी चुन सकते हैं । उस बड़े White Circle के बीच में आपको Effect Icon दिखाई देगा, रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए आप उस पर टैप कर सकते हैं ।
Read It:-
- Domain Kya hai? Godaddy se Domain Purchase kare 2022 ?
- Facebook Advertisement Manager ?
- GB Whatsapp Kaise Download Kare ( जीबी व्हाट्सप्प ) 2022 ?
आखिर में,
हेल्लो दोस्तों आज का आर्टिकल आपके कितना काम का रहा हमने कमेंट बॉक्स में जरुर बताये आज हमने इस आर्टिकल में निम्न बिंदु क्लियर किये है
Instagram Reels क्या है?
Instagram Reels से वीडियो कैसे बनाएं?
इंस्टाग्राम रील्स के फीचर क्या हैं ?
इंस्टाग्राम रील्स कैसे शेयर करें ?
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आये तो इसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर