Keyword Research Kaise karte hain in hindi ( 2023 ) – कीवर्ड रिसर्च कैसे करें?

अगर आप भी ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए एक अच्छा ब्लॉग होना बहुत जरूरी है,
अच्छा ब्लॉग तभी कहा जाता है जब उसकी रैंक अच्छी हो, आर्टिकल अच्छा रैंक करना चाहिए, अगर आप कोई
Article लिखना चाहते हैं तो Keyword Research करना जरुरी है. जी हां क्योंकि बिना कीवर्ड रिसर्च के आपका
ब्लॉग रैंक नहीं करता

क्योंकि आपके द्वारा अपने ब्लॉग में डाले गए कीवर्ड पर अगर कोई सर्च नहीं करता है तो ब्लॉग को
रैंक करना नामुमकिन हो जाता है इसलिए आज हम इस आर्टिकल में कीवर्ड रिसर्च के बारे में पूरी जानकारी
जानेंगे।

Keyword Research

Keyword क्या है?

कीवर्ड एक शब्द ही होता है जैसे आम शब्द होते हैं जिन्हें लोग सर्च करते हैं, उसे आसान भाषा
में कीवर्ड कहते हैं जैसे SEO, Blog, रेसिपी, आर्टिकल, ये सभी कीवर्ड्स हैं वैसे तो यह एक शब्द है
लेकिन जिसे सर्च किया जाता है उसे कीवर्ड भी कहे सकते है

Keyword Research Kya Hai?

कीवर्ड रिसर्च एक SEO प्रक्रिया है जो हमारे ब्लॉग या वेबसाइट को Google में रैंक करने में मदद करती
है। कीवर्ड रिसर्च से आप सीधे रीडर्स की सर्च को टारगेट करते हैं, जिससे आपके ब्लॉग को रैंक करने
में आसानी होती है और ब्लॉग जल्दी रैंक करता है। कीवर्ड रिसर्च से सर्च इंजन में किए गए सर्च से
ज्यादा ट्रैफिक मिल सकता है

किसी वेबसाइट या ब्लॉग को टॉप में रैंक करने का एक मुख्य कारण कीवर्ड रिसर्च भी होता है। कीवर्ड
रिसर्च करके आप जल्दी से अपने सर्च रीडर्स को टारगेट कर सकते हैं और रैंक और अच्छा ट्रैफिक प्राप्त
कर सकते हैं। अगर आपका ब्लॉग हिंदी में है तो हिंदी में कीवर्ड रिसर्च करना थोड़ा मुश्किल है। हो
सकता है कि हिंदी कीवर्ड रिसर्च टूल उपलब्ध न हो, आगे जानिए हिंदी कीवर्ड रिसर्च कैसे करें

इसे भी पढ़े:- Do Follow Profile Backlink 2022?

Keyword कितने प्रकार के होते हैं?

कीवर्ड दो प्रकार के होते हैं 1.) शॉर्ट टेल कीवर्ड 2.) लॉन्ग टेल कीवर्ड दोनों में क्या अंतर
है, हम आगे पढ़ेंगे

Short Tail Keyword ( शॉर्ट टेल कीवर्ड्स )

एक दो अक्षर या शॉर्ट वर्ड कीवर्ड्स को शॉर्ट टेल कीवर्ड्स कहते हैं जैसे:- पैसे कैसे कमाए, वीडियो कैसे
बनाएं, Sharemarket आदि। इन कीवर्ड्स की डिमांड अधिक होने के कारण उनका ब्लॉग जल्दी रैंक हो जाता है
लेकिन शॉर्ट टेल कीवर्ड्स में कॉम्पिटिशन ज्यादा होता है इसलिए अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो सबसे पहले
लॉन्ग टेल कीवर्ड्स को टारगेट करें तो जान लें कि लॉन्ग टेल कीवर्ड्स क्या होते हैं।

Long Tail Keyword ( लॉन्ग टेल कीवर्ड )

Long Tail Keywords में दो से चार से अधिक अक्षर होते हैं जैसे:- Rozdhan app से पैसे कैसे कमाए, इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए, मोबाइल से वीडियो कैसे बनाये, कीवर्ड रिसर्च कैसे करें ये सभी Long Tail Keywords होते हैं और ये जल्दी रैंक भी करते हैं लेकिन इसमें कम्पटीशन कम होता है शुरुआत में आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं।

Keyword Research Kaise Kare 2023?

सबसे पहले आप जान लें कि आपको किस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना है, उसके बाद आप गूगल में कीवर्ड सर्च कर सकते हैं और नीचे इमेज में देख सकते हैं कि आपके Niche की कैटेगरी जॉब्स, हिंदी ब्लॉग, रेसिपीज है और आप सर्च करना चाहते हैं कि Keyword Research kaise kare? । आप सबसे पहले Google में सर्च कर सकते हैं “कीवर्ड रिसर्च कैसे करें” आप नीचे देख सकते हैं

Keyword Research

अगर आप किसी वीडियो या इमेज को सबसे ऊपर देखते हैं तो यह आपके लिए अच्छा है क्योंकि ऐसे कीवर्ड पर रैंक करना आसान होता है और आप जल्दी से टॉप 10 में रैंक कर सकते हैं क्योंकि ऐसे कीवर्ड में कॉम्पिटिशन कम होता है थोड़ा और नीचे स्क्रॉल करें आप रिलेटेड सर्च देखेंगे और साथ ही आपको कीवर्ड्स भी देखने को मिलेंगे, आप नीचे इमेज में देख सकते हैं, आप इसे अपने पोस्ट में हेडिंग के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं और गूगल में जल्दी रैंक कर सकते हैं।

Keyword Research

इसे भी पढ़े:- ब्लॉगर के ब्लॉग पोस्ट में टेबल कैसे जोड़ें ( Add ) करे?

Google Suggest से कीवर्ड ढूंढे?

आपको Google में जाकर Google में अपना कीवर्ड टाइप करना है और स्पेस बटन दबाना है, उसके बाद आपको निम्नलिखित कीवर्ड दिखाई देंगे, वे बिल्कुल मुफ्त हैं, जो Google स्वयं अनुशंसा करता है, Google सुझाव देता है क्योंकि लोग उन्हें अधिक खोजते हैं। करता है

कीवर्ड रिसर्च करना क्यों जरूरी है?

दोस्तों अगर आप कीवर्ड रिसर्च करके आर्टिकल पोस्ट नहीं करते हैं तो जाहिर सी बात है कि जिन लोगों के लिए आप आर्टिकल लिख रहे हैं उन तक आर्टिकल नहीं पहुंच पाता है और इसलिए रैंक भी नहीं होता है, अगर आपका आर्टिकल रीडर्स तक नहीं पहुंचता है, फिर ब्लॉग पोस्ट कैसे करें? रैंक करेंगे, इसलिए जब भी आप कोई पोस्ट लिखें तो पहले कीवर्ड रिसर्च करें, फिर बिना कीवर्ड रिसर्च के अपना आर्टिकल लिखना शुरू करें, यह आंख बंद करके तीर मारने जैसा है।

पहली फोटो में आप देख रहे होंगे कि मंथली का सर्च वॉल्यूम कितना है, अगर आप इस तरह से कीवर्ड को देखेंगे तो कीवर्ड में सर्च वॉल्यूम कितना है, अगर उस पर सर्च वॉल्यूम अच्छा है तो कहीं इस कीवर्ड के कारण आपके ब्लॉग में कुछ ट्रैफिक है। तो आ जाएगा अगर आप थोड़ा सा भी रैंक करेंगे तो Google अपने आप सुझाव देना शुरू कर देता है।

दूसरी फोटो में देखें सर्च वॉल्यूम कितना कम का है, अगर आप इस कीवर्ड को अपने आर्टिकल में डालते हैं तो इस कीवर्ड में सर्च इतना कम होता है कि आपका ब्लॉग इन रीडर्स तक बहुत मुश्किल से पहुंचेगा और अगर रैंक हो भी गया तो नहीं पहले जितना हो। कीवर्ड होगा

इसलिए हमेशा कीवर्ड रिसर्च करें और फिर आर्टिकल लिखें इससे ब्लॉग पोस्ट जल्दी रैंक करता है।

इसे भी पढ़े:- Blogger पर Free Blog Kaise Banaye 2022

Paid Keyword Research Tool

वैसे तो कीवर्ड रिसर्च टूल काफी है लेकिन मैं आपको मेन कीवर्ड टूल बताने जा रहा हूं जो आपको सस्ते रेट में मिल जाएगा और यह कीवर्ड रिसर्च के लिए बहुत अच्छा है लाखों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।

1.) Ubbersuggest:- यदि आप पेड कीवर्ड रिसर्च टूल का उपयोग करना चाहते हैं, तो Ubbersuggest आपके लिए एकदम सही है, मैं इसका प्रचार नहीं कर रहा हूं, मैंने इसका उपयोग किया है, इसलिए मैं आपको बता रहा हूं कि आप ahrefs, semrush, moz pro इत्यादि जैसे और भी देख सकते हैं, आप इसका उपयोग कर सकते हैं, इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है और यह सस्ता भी है।

2.) Semrush:- semrush एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप कीवर्ड खोज सकते हैं, यह आपको पेड और फ्री दोनों में मिलेगा, आपको 3 दिन या 7 दिन का ट्रायल फ्री में मिलता है, उसके बाद आपको महीने या साल के लिए भुगतान करना होगा, आप इसका उपयोग कर सकते हैं आप इसे अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं, यह कीवर्ड एनालिसिस के लिए सबसे अच्छा टूल है। समरीश कीवर्ड रिसर्च, एसईओ टूल्स, पोस्टियन ट्रैकिंग, साइट ऑडिट का भी इस्तेमाल करता है।

3.) Moz Pro:- Moz Pro भी एक SEO टूल है जो SEO से संबंधित बहुत सारी जानकारी देता है, कीवर्ड रिसर्च के लिए और भी कई पेड टूल हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं, आपको इसका नाम आगे मिलेगा, Screaming Frog, SEO Spider, Mangools KWFinder, Majestic, Searchmetrics, cognitiveSEO,

इसे भी पढ़े:-5 Best Blogger Template 2022

Free Keyword Research Tool

1.) Google Keyword Planner:- फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल की बात करें तो गूगल कीवर्ड प्लानर सबसे पहले आता है, यह एक फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है जो आपको फ्री में कीवर्ड रिसर्च करने की सर्विस प्रोवाइड करता है, कीवर्ड प्लानर की मदद से आप सर्च कर सकते हैं खोजशब्दों पर। आप देख सकते है की यहाँ कम्पटीशन कितना है और Cpc क्या है.

2.) Google Trend:- फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल में भी गूगल ट्रेंड एक अच्छा टूल है, यह गूगल का फ्री टूल है, जो आपको फ्री सर्विस देता है, दोस्तों गूगल ट्रेंड कीवर्ड रिसर्च करने में भी काम आता है, यह बताता है कि आज सबसे ज्यादा क्या सर्च किया जा रहा है। कल क्या सर्च किया था और जिस पर आप आर्टिकल डालकर अच्छी रैंक प्राप्त कर सकते हैं, अगर आप किसी ट्रेंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल डालते हैं तो रैंक करना आसान होता है क्योंकि आप अपने ब्लॉग पोस्ट में कहीं न कहीं कीवर्ड्स का इस्तेमाल करते हैं। ट्रैफिक आता है और आपके ब्लॉग की रैंक भी बढ़ती है

3.) keyword tool io:- Keyword intent io यह टूल फ्री और पेड दोनों में उपलब्ध है, अगर आप इसे फ्री में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं, मैं भी इसका इस्तेमाल करता हूं, यह बेस्ट कीवर्ड इंटेंट टूल है, यह एक और बेस्ट यूज है, के लिए आपको लॉगिन के पास सुझाव बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें, Google सुझाव पर जाएं, कीवर्ड टाइप करें और दर्ज करें, आपको कई सुझाव भी मिलते हैं, आप नीचे दी गई छवि में देख सकते हैं।

आखिर में,

  • हैलो दोस्तो आज की पोस्ट में हमने keyword tool के बारे में विस्तार से पढ़ा है मैंआशा करता हूं कि आपको ये पोस्ट पसंद आएगी और आप इसे शेयर भी करेंगे क्योंकि ऐसी पोस्ट में आपके लिए हर दिन लाता हूं आज के कीवर्ड
  • Keyword,
  • keyword research kaise kare,
  • types of keyword,
  • paid keyword research tool,
  • free keyword research tool,

Yuvi Rai इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. वो एक Professional Blogger हैं जो SEO, Tech, History, Internet, EarnMoney, Biography, से जुड़ी विषय में रुचि रखते है. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छे से अच्छे जानकारी मिले

Share this post:

Leave a Comment