
kinemaster क्या है ( What is kinemaster )?
kinemaster download एक आसान-से-उपयोग करने वाला, पूर्ण विशेषताओं वाला video एडिटर है यह हर
महत्वपूर्ण वीडियो संपादन सुविधाएँ प्रदान करता है। जो शक्तिशाली टूल से भरा हुआ है। इस ऐप के बारे में
अच्छी बात यह है आप वीडियो, चित्र, आदि की कई परतों को जोड़ सकते हैं, न केवल, बल्कि यह आपको
संपादित वीडियो को सीधे YouTube, Facebook Feed पर साझा करने का ऑप्शन देता है
किनेमास्टर मुफ्त में उपकरण उपयोग करने के लिए देता है लेकिन आप प्रीमियम संस्करण के साथ और भी अधिक
उपकरण अनलॉक कर सकते हैं। फ्री में सभी प्रीमियम सुविधाओं का आनंद लेने के लिए आप Moded App File
का उपयोग कर सकते हैं।
Kinemaster Feature ( विशेषता )?
- सभी प्रीमियम सुविधाएं अनलॉक हैं
- आपके पास किसी भी समय तत्काल पूर्वावलोकन हो सकता है
- फ्रेम ट्रिमिंग, स्प्लिसिंग और स्लाइसिंग द्वारा फ्रेम।
- रंग फिल्टर
- वीडियो क्लिप के लिए गति नियंत्रण
- वांछित रंग, चमक और संतृप्ति नियंत्रण सक्षम करता है
- ट्रांज़िशन प्रभाव यानी 3डी ट्रांज़िशन, वाइप्स, फ़ेड और बहुत कुछ।
- कोई वॉटरमार्क नहीं
- सभी संस्करणों का समर्थन करता है
- विभिन्न प्रकार के विषय, एनीमेशन और ऑडियो विजुअल प्रभाव
- वॉल्यूम लिफ़ाफ़ा जो एक सटीक वॉल्यूम नियंत्रण को पल-पल सक्षम करता है
- क्रोमा प्रमुख विशेषता जो सभी वीडियो प्रारूपों का समर्थन करती है
- असमर्थित वीडियो को स्वचालित रूप से अनुकूलित करें
- फ़ेड इन / फ़ेड आउट ध्वनि (समग्र प्रविष्टि विकल्प)
- वीडियो, चित्र, स्टिकर, टेक्स्ट, हस्तलेखन वीडियो क्लिप और बहुत कुछ की कई परतें।
- फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम, वीके और अधिक पर संपादन वीडियो साझा करें
और अधिक…
Kinemaster Download कैसे करे ?
- सबसे पहले आप Kinemaster download को Google Play store से इंस्टॉल कर ले। आप हमारे लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं
- Install करने के बाद इस ऐप को ओपन करें।
- अब आप जब इस ऐप के जरिए वीडियोस Edit करेंगे तो आपको video export करने के बाद साइड में Watermark देखने को मिलेगा।
अब इस Watermark को remove करने के लिए आपको Purchase ऑप्शन मिलेगा वहां से आप इसके
premium version को खरीद और खरीदने के बाद Watermark अपने आप रिमूव हो जाएगा।
लेकिन मुझे लगता है आप अपने कीमती पैसे ऐसे किसी ऐसे App में खर्च नहीं करना चाहेंगे और इसलिए अब हम दूसरा फ्री तरीका जानेंगे।
Read It:- Vidmate kaise download करे ! गूगल से Vidmate डाउनलोड करे?
Mod Kinemaster App क्या है?
सबसे पहले में यह बता देता हूँ की किनेमास्टर मोड़ ऐप वो है जिसमे वॉटरमार्क नहीं आता है वॉटरमार्क अगर आप को नहीं पता में बताता हूँ तो वॉटरमार्क का मतलब ऐप का लेबल जिस से वीडियो एडिटिंग करने के बाद वीडियो पर लगा हुआ हु दिखता है जिस से यह पता लगता है की यह किस ऐप से वीडियो क्रिएट की गयी है ऐप कंपनी लेबल इसलिए लगा कर देती है इस से ऐप की पॉपलरिटी बढ़ती है App के बारे में ज्यादा लोगो को पता लगता है
अगर आप को वीडियो एडिट करना है और आप ऐप का लेबल भी नहीं लेना चाहते हो तो आप इस खरीद सकते है खरीदने के बाद आपके वीडियो में लेबल नहीं दिखेगा पर यह प्रीमियम ऐप आप महीने तो महीने या साल के लिए खरीद सकते है आप का ख़रीदा गया समय पूरा होने के बाद लेबल फिर से दिखेगा
अब तक तो यह था की किनेमास्टर मोड़ ऐप्प क्या है और इसे क्यों परचेस करे और परचेस करने से क्या होगा
Read It:- Domain Kya hai? Godaddy se Domain Purchase kare 2022 ?
Kinemaster mod apk download कैसे करे?
ध्यान दें यदि आपने पहले से ही Kinemaster ऐप को इंस्टॉल किया गया है तो उसको अभी Uninstall कर दें।
- दोस्तों Kinemaster Mod apk download करने के लिए आप यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने नया Page देखने को मिलेगा। उसमें डाउनलोड का एक बटन दिया है उस डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही Kinemaster Mod Apk Download होना आरंभ हो जाएगा
- और जैसे ही यह फाइल डाउनलोड हो जाती है! तो अब आप इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Note:- इस App को मोबाइल में इंस्टॉल करने से पूर्व unknown sources Enable है या नहीं चेक कर लें! क्योंकि यदि आप पहली बार किसी वेबसाइट से ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको मोबाइल में unknown sources ऑप्शन को Enable करना होगा।
इसे चेक करने के लिए सबसे पहले मोबाइल की settings पर जाएं। फिर security पर Tap कीजिए और उसके बाद आपको unknown sources ऑप्शन मिलेगा यदि वह अभी On नहीं है तो इसको Enable कर दीजिए।
अब इस App को इंस्टॉल करने के लिए वापस डाउनलोड की गई file पर क्लिक करें।
आपके सामने ऐप को इंस्टॉल करने के ऑप्शन आएंगे, जैसे ही आप Install बटन पर क्लिक करते हैं तो ऐप इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।
Read It:- Facebook Advertiser Managment?
Kinemaster Latest and old version?
आप यहाँ से Kinemaster mod apk के नवीनतम और पुराना संस्करण डाउनलोड कर सकते है
Kinemaster Mod Apk V4.13.7 (Version v4.13.7.15948.GP)
Kinemaster Mod Apk V4.11 (Version 4.11.13.14060.GP)
Kinemaster Mod Apk V4.8 (Version 4.8.8.12478.GP)
Kinemaster Mod Apk V4.6 (Version 4.6.5.11247.GP)
Kinemaster app editing के Feature?
सबसे पहले आप को एप्लीकेशन को ओपन कर लेना उसके बाद एडिट प्लस का बटन को प्रेस कर लेना
है अब Size Choice कर लेना अगर आप यूट्यूब के वीडियो बना रहे हो तो यूट्यूब Size अन्यथा कोई
और Size पर क्लिक कर लेना जैसे इंस्टाग्राम मैसेंजर मानो हमने यूट्यूब साइज पर क्लिक कर लिया
- Media:- मीडिया में आप कोई वीडियो या फोटो को चुन कर एडिट कर सकते है
- Layer:- लेयर में आपको बहुत अच्छे फीचर मिलते है जैसे :-
Media:- इस मीडिया वाले ऑप्शन से आप वीडियो पर फोटो या वीडियो को लगा सकते है
Effect:- इफ़ेक्ट लेयर से आप शूट चेंज होने पर कोई भी लेयर लगा कर वीडियो को और भी सुन्दर बना सकते हो
Sticker:- स्टीकर से आप वीडियो पर कोई भी किसी तरह कहा स्टीकर लगा सकते हो
Text:- टेक्स्ट से आप वीडियो पर कुछ भी लिख सकते हो
Handwritting:- handwritting से आप वीडियो पर कुछ भी ड्रा कर सकते हो जिसमे आपको Eraser और Pencil , Colour मिलते है
और राइट साइड बटन पर क्लिक कर के आप और फीचर जैसे एनिमेशन, ओवरऑल एनिमेशन, आउट एनिमेशन, अपारदर्शिता, ट्रिम, घुमाने, सम्मिश्रण, सूचना में मिलते है
- Recording:- रिकॉर्डिंग में आप वीडियो में अपनी आवाज रिकॉर्ड कर के डाल सकते हो अधिकतर वीडियो एडिटर अपनी वौइस् यहाँ से ही रिकॉर्डिंग करते है इसमें आप को अच्छा टेम्पो अच्छी वौइस् रिकॉर्डिंग मिल जाती है
- Audio:- जो की राइट साइड का बटन है इसका उपयोग आप वीडियो में कोई भी सांग या रिकॉर्डिंग हुयी वौइस् को वीडियो में एडिट कर सकते है
- Camera:- यह सेण्टर पॉइंट में स्थित्त बटन है इससे हम इमेज और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है
हमने आपको Pro Version डिटेल्स नहीं दी है अगर आप किनेमास्टर एप्लीकेशन के Pro एडवांस फीचर जानना चाहते हो तो आप हम कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते है
Read it:- Gb whatsapp kaise downlaod kare?
यह मुफ़्त है या नहीं?
वैसे हम कहे सकते है की यह एप्लीकेशन फ्री होता है और यह प्लेस्टोरे पर उपलब्ध है इसमें वीडियो एडिट के सारे फीचर मिलते है पर इसमें प्रो वर्शन वाले फीचर नहीं आते वो फीचर आपको तभी मिलते है जब आप इसे पेड करते है तभी आपको और एडवांस फीचर दिए जाते है जिससे वीडियो एडिटिंग की क्वालिटी में फर्क दिखाई देता है और अच्छी वीडियो एडिटिंग होती है हम कह सकते है की यह एप्लीकेशन फ्री होता है
Kinemaster Premium version के लाभ?
प्रीमियम वर्शन के सबसे ज्यादा फायदे है इसमें आप को वीडियो एडिट के सम्भंदित कई अच्छे फीचर मिले जाते है और इसमें आपको वॉटरमार्क भी दिखाई नहीं देता जिसे से वीडियो और भी अच्छी लगती है और प्रो वर्शन में आपको वीडियो एडिट के लिए एडवांस फीचर मिलते है जिसे आप यूज़ करके अच्छे वीडियो को अच्छा बना सकते हो
Read It:- Hdfc ergo health insurance policy in hindi?
Kinemaster पर क्या बना सकते हैं?
किनेमास्टर एक सम्पूर्ण विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर है यह एंड्राइड एप्लीकेशन है और यह वीडियो एडिटिंग और Wedding Video Editing और Youtube Video Intro को बनाने के लिए लिया जाता है इसका ज्यादातर उपयोग यूट्यूबर ही करते है वीडियो एडिटिंग है यह सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला एप्लीकेशन है Slideshow वीडियो भी बनायीं जाती है और इसमें वीडियो प्रोफेशनल बनती है
Watermark Kinemaster के नुकसान?
- सबसे पहले तो यह है की आपकी वीडियो दिखने में अच्छी और अट्रैक्टिव नहीं दिखाई देती है.
- दूसरा यह है की वीडियो में वॉटरमार्क दिखने से अगर आप सोशल मीडिया या Snack Video Tiktok जैसे App पर वॉटरमार्क वाली वीडियो एडिट कर के डालते है तो वो कंपनी आपकी वीडियो को ज्यादा पॉपुलैरिटी में नहीं लाती hai और सबसे बड़ी बात की कोई अप्प Snack Video हो या कोई or कोई भी किसी अप्प को पॉपुलर नहीं करता है इसलिए वीडियो भी पॉपुलर नहीं होती
- सबसे बड़ी बात अगर आप Youtuber हो और आप वीडियो एडिट करके यूट्यूब पर डालते है और उसमे किसी वीडियो एडिटर का वॉटरमार्क हो तो वो वीडियो भी ज्यादा व्यूज पर या पॉपुलर नहीं होती यूट्यूब भी यह allow नहीं करता है
Watermark Kinemaster से हटाने के फायदे?
- सबसे पहले यह है की रिमूव वॉटरमार्क से आप की वीडियो अच्छी और अट्रैक्टिव लगती है इस से यह नहीं पता लगता की यह Video किस एडिटर से एडिट की है
- दूसरी बात की रिमूव वॉटरमार्क से आप किसी भी सोशल मीडिया या यूट्यूब पर डालते है तो इस से आपकी वीडियो को पॉपुलर के ज्यादा चांस होते है जिस से आपकी वीडियो पर अच्छे व्यू और लाइक आ जाते है
आज हमने क्या सीखा?
आज की पोस्ट में हमने सीखा है Kinemaster app kya hai , kinemaster app kaise use karte hai आज की पोस्ट आपको कैसी लगी में आशा करता हूँ इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने पैसो को प्रीमियम वर्शन खरदीने के लिए खर्च नहीं किये होंगे अगर आप ने फ्री में ही प्रीमियम वर्शन को डाउनलोड कर लिया होगा
आप अलग अलग वर्शन डाउनलोड भी डाउनलोड कर सकते है उसकी लिंक हमने लेख में दी है आप दी गयी लिंक से कोई भी वर्शन डाउनलोड कर सकते है
आज इस पोस्ट में हमने जीतन सीखा और पढ़ा है आपको सब समझ आ गया होगा अगर फिर भी आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के अपने डाउट्स हमारे साथ क्लियर कर सकते है हम हमेशा आपके हर मदद करने के लिए तैयार रहते है
Read It:- Rozdhan App se paise kaise kamaye?