हेलो रीडर्स में आज फिर से Motivational Quotes In Hindi में लेकर आया हु कुछ इमेजेज और लिखे हुए कोट्स आपको बहुत पसन्द आयेंगे आपकी लाइफ में Changes डालेंगे इसलिए में इन्हे आपके साथ साझा करना चाहता हु
इस आर्टिकल में मेने सक्सेस कोट्स, लाइफ और स्टूडेंट कोट्स शामिल किये है अगर पसंद आये तो इन्हे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें मोटीवेशनल मिले

Motivational Quotes in Hindi?
1.)
अपने रिश्तों की और पैसो की कदर एक सामान करे
क्युकी दोनों कमाना मुश्किल है और गवाने आसान
2.)
मेरी किस्मत तू मुझे हरा सकती है लेकिन
मेरे हौसले को नहीं हरा सकती
3.)
जो लोग अंदर से मर जाते है ,
अक्सर वही दुसरो को जीना सिखाते है
4.)
कुछ घाव है जो सफलता के बाद ही भरेंगे
5.)
भलाई करते रहिये बहते पानी की तरह ,
बुराई खुद ही किनारे लग लायेगी कचरे की तरह!
6.)
दोस्त हालात बदलने वाले रखो
हालात के साथ बदलने वाले नहीं
7.)
सबसे बड़ा गुरु ठोकर है
खाते जाओगे सीखते जाओगे
8.)
जो लोग आज आप पर
विश्वास नहीं कर रहे वो
एकदिन सबको बतायेंगे की वो
आपसे कैसे मिले थे
9.)
साथ निभाने वाले हालात
नहीं देखा करते। …
10.)
सफलता की ऊंचाई पर हो तो धीरज रखना
पक्षी भी जानते है की आकाश में बैठने की जगहे नहीं होती
11.)
कुछ बनना ही है
तो समंदर बनो
लोगो के पसीने छूटने चाहिए
तुम्हारी औकात नापते नापते
12.)
केवल आत्मविश्वास
होना चाहिए जिंदगी तो कही
से भी शुरू हो सकती है
13.)
बड़ा आदमी वह है जो अपने पास
बैठे व्यक्ति को छोटा महसूस न होने दे
14.)
जो भी बनना है अपने दम पर बनो ,
नहीं तो तुम दुसरो के दम
पर शेर तो बन जाओगे लेकिन जंगल
वाले नहीं , सर्कस वाले। …
15.)
काँटों पर चलने वाले अपनी मंजिल
पर जल्दी पहुंचते है क्योंकि
काँटे कदमो की रफ़्तार बढ़ा देते है
16.)
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि
आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता
Read It:-
Life Motivational Quotes in Hindi?
1.)
खुश रहना सीखिये बाकि सब चलता रहेगा
कोई अपना बिछड़ता रहेगा कोई पराया मिलता रहेगा
2.)
हर दुःख के समय के बाद सुख का समय अवश्य आता है। …
3.)
किसी के अकेलेपन का मजाक मत बनाओ
आपके पास जो भीड़ खड़ी है वो किसी
मतलब से खड़ी है।
4.)
सफल होने के लिए मोके का
इन्तजार ना करे , बल्कि खुद मोके
बनाना सीखे।
5.)
जमी पर रह कर
आसमां को छूने की फितरत है मेरी
पर किसी को गिरा कर
ऊपर उठने का शोक नहीं मुझे
6.)
देश इतनी ऊंचाई पर पहुंच
गया है की ऑक्सीजन की
कमी महसूस होने लगी है।
7.)
जिम्मेदारियाँ भी
खूब इम्तिहान लेती है
जो निभाता है उसी को
परेशान करती है।
8.)
हाथो से कमाने वाले सिर्फ पेट भरते है ;
दिमाग से कमाने वाले तिजोरियाँ भरते है ; यही सच है। …
9.)
हाथो से कमाने वाले सिर्फ पेट भरते है ;
दिमाग से कमाने वाले तिजोरियाँ भरते है ; यही सच है। …
10.)
अकेले चलने वाले घमंडी नहीं होते वो
दरअसल हर काम में अकेले काफी होते है
11.)
अकेले ही लड़नी होती है जिंदगी की लड़ाई
क्योंकी लोग सिर्फ तरसली देते है साथ नहीं। …
12.)
बाहर से शांत दिखने के लिए
अंदर से बहोत लड़ना पड़ता है।
13.)
किसी भी क्लास में नहीं पढ़ाया जाता है
की कैसे बोलना चाहिए , लेकिन
जिस प्रकार से आप बोलते है वह तय कर
देता है की आप किस क्लास के है। …
14.)
जो है उसी से शुरू करे ,जहा है
वह से शुरू करे, परफेक्ट मोके के इन्तजार ने करोडो सपनो को खत्म कर दिया है
15.)
जिंदगी में आप जितना कम
बोलते है आपकी उतनी ज्यादा
सुनी जायेगी
16.)
बीता हुआ कल अगर वर्तमान पर
नकारात्मक प्रभाव डालने लगे तो बीते हुए कल को जहर समझ कर
त्याग देना चाहिए !
Student Motivational Quotes in Hindi:-
1.)
किताबो से लगाव रखिये
मेरा यकीं मानो जिंदगी में कभी
ठोकर नहीं खानी पड़ेगी।
2.)
दूसरों को सोते देख जो आँखे रात भर
पढ़ती है , वही आँखे एक दिन
इतिहास रचते देखती है।
3.)
नींद को छोड़ कर सपनो को रात देना
सीखो , कामयाबी की राते आपकी नींद में
सुकून भर देंगी
4.)
मेहनत से एक दिन शोर होगा याद
रखना अपना भी एक दौर होगा
5.)
जो लोग रात रात भर अपने सपनों
को पूरा करने के लिए जागते है वो
रिस्क तकर होते है
6.)
अपने संघर्ष करने
की क्षमता को बढ़ायो , सफलता
मिलना तय है। …
7.)
सिर्फ 90 दिन दिल लगाकर मेहनत
कर लो यकीं मानो तुम बाकि लोगो
से बहुत आगे निकल जाओगे तुम्हारा अगला 1 साल बहुत अलग होगा
8.)
दूसरों को सोते देख जो आँखे रात भर
पढ़ती है , वही आँखे एक दिन
इतिहास रचते देखती है।
9.)
Where there is a will
there is a way.
10.)
यदि आपको सोते समय पैसे कमाने का
कोई रास्ता नहीं मिलता है तो आप तब तक काम करेंगे
जब तक आप मर नहीं जाते
Read It:-
Success Motivational Quotes in Hindi
1.)
2.)
3.)
4.)
5.)
6.)
7.)
8.)
9.)
10.)
11.)
12.)
13.)
14.)
15.)
16.)
17.)
18.)
19.)
20.)
21.)
22.)
23.)
24.)
25.)
दोस्तों में Yuvi Rai DailyHindiPost का एडमिन आपसे विनती करता हु एक बार हमारी इस ब्लॉग पर जरूर विजिट करे हमारा दूसरा ब्लॉग है जिसमे आपको इंग्लिश में कंटेंट मिलेंगे Tech, Internet, Beautytips, News आदि Clickhere