दोस्तों अगर आपको भी एडिटिंग का शौक है तो Pixlr editor ऐप आपके लिए काफी डिमांडिंग होने वाला है और
यह एक फोटो एडिटर एप्लीकेशन है। जिसका उपयोग आप फोटो एडिट करने के लिए कर सकते हैं Pixlr में
आपको कई ऐसे फीचर मिलते हैं जो आपकी फोटो को बेहतर लुक देते हैं, जिसके बाद आपकी फोटो एक
प्रीमियम इमेज की तरह दिखने लगती है।

अगर आप भी फोटो एडिट करना चाहते हैं और Pixlr डाउनलोड करना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें
और अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने उन दोस्तों को भेजें जो फोटो एडिट करने
के शौकीन हैं। चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते हैं
Pixlr app क्या है?
Pixlr Express एक फोटो एडिटिंग प्रोग्राम है जो हज़ारों सुविधाएँ, उपयोगिताएँ और प्रभाव प्रदान करता है
ताकि आप अपने मोबाइल डिवाइस से ही अपनी तस्वीरों में एक अनूठा स्पर्श जोड़ सकें।
फोटो एडिटर्स के बीच Pixlr editor भी एक बेहतरीन ऐप है और इस ऐप को रेटिंग भी अच्छी मिली है।
इस ऐप में आपको कई तरह के फीचर मिलते हैं जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को एडिट कर
सकते हैं। इसे 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग 4.4 स्टार है
तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।
हालाँकि, Pixlr Express की सबसे अच्छी बात इसका सरल और सहज ज्ञान युक्त इंटरफ़ेस है, जो 600 से अधिक
विभिन्न प्रभावों के साथ इन सभी सुविधाओं तक पहुँच को आसान बनाता है।
रोटेट ऐप विशिष्ट सरल और बुनियादी संपादन की अनुमति देता है, जैसे फोटो का आकार बदलना, घुमाना या क्रॉप
करना। आप कुछ और उन्नत संपादन भी कर सकते हैं जैसे रंगों को समायोजित करना, लाल आँख को हटाना,
या चमक और कंट्रास्ट को समायोजित करना।
Pixlr App कैसे डाउनलोड करें?
1.) सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है
2.) फिर आपको सर्च बॉक्स में सर्च करना है pixlr editor app और आपको कुछ इस तरह का दिखाई देगा नीचे इमेज में देखें। और Install बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करें ले या आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।

3.) बाकी आपका इंटरनेट पर निर्भर करता है कि कितने समय में पिक्स्लर ऐप डाउनलोड होता है एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद, आप अपने Pixlr ऐप से बेहतर फ़ोटो संपादित कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े:- इंस्टाग्राम से रील्स वीडियो कैसे बनाएं? Instagram Reels kaise banaye
pixlr Editor Apps के feature?
सबसे पहले Pixlr एप्लिकेशन को ओपन करें Pixlr एप्लिकेशन खुलते ही आपको सबसे पहले ये नजर आएगा कि आप
नीचे इमेज में देख सकते हैं। आपको कैमरा फोटो कोलाज और टेम्प्लेट मिलते हैं

Camera
आप अपनी फोटो लेकर एडिट कर सकते हैं
Photos
आपकी गैलरी में सेव की गई किसी भी पुरानी फ़ोटो को संपादित कर सकते हैं
Tools
Crops:- क्रॉप के ऑप्शन से आप इमेज को क्रॉप कर सकते हो आप निचे इमेज में देख सकते है

Rotate:- रोटेट की मदद से आप फोटो को किसी भी दिशा में रख सकते हैं और एडिट कर सकते हैं।
आप निचे इमेज में देख सकते है
इसे भी पढ़े:- Share Market Kya hai? शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

Double exposure:- डबल एक्सपोजर से आप इमेज को कुछ इस तरह से एडिट कर सकते हैं

Adjustment:- एडजस्टमेंट से आप इमेज में Brightness, Temperature, Contrast, Highlights, Shadow ये सब कुछ ही मिनट में कर सकते हैं नीचे इमेज में देख सकते हैं

Autofix:- आपको यहाँ एडिट करने का कुछ नही मिलता आपको एक फोटो चूसे करना है और टूल्स में जाकर ऑटोफिक्स पर जाना है फोटो अपने आप तैयार हो जाता है

Blur:- ब्लर फीचर से आप इमेज में कही भी ब्लर ऐड कर सकते है
इसे भी पढ़े:- Rozdhan App से पैसे कैसे कमाए 2022 ?

splash, heal, red, eye, sharpen, यह इजी टूल है इसे आप खुद भी बिना जाने use कर सकते हो
Brush:- ब्रश में आपको कई तरह के ब्रश मिल जाते हैं जो आपकी इमेज में काफी अच्छा इफेक्ट डालते हैं।
brighten:- ब्राइटन में आप अपनी उंगली से अपनी फोटो की ब्राइटनेस बढ़ा सकते हैं, आपको नीचे साइज का ऑप्शन दिखेगा, आपको साइज अपने हिसाब से रखना है, उसके बाद आप दूसरा ऑप्शन फेदर और तीसरा इंटेंसिटी अपने हिसाब से कर सकते हैं आप ऊपर दिए गए रबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको ऊपर बाईं ओर मिलेगा
Darken:- Darken में आप अपनी उंगली से अपनी फोटो की Darkeness बढ़ा सकते हैं, आपको नीचे साइज का ऑप्शन दिखेगा, आपको साइज अपने हिसाब से रखना है, उसके बाद आप दूसरा ऑप्शन फेदर और तीसरा इंटेंसिटी अपने हिसाब से कर सकते हैं आप ऊपर दिए गए रबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको ऊपर बाईं ओर मिलेगा
Pixelate:- पिक्सलेट में आपको पहले साइज और फिर फेदर सेलेक्ट करना होता है और सेल में आप ब्लर सेल को छोटा और बड़ा कर सकते हैं, बाकी आप नीचे इमेज देखकर समझ जाएंगे।

Doodle:- डूडल से आप इमेज में किसी भी रंग का डूडल बना सकते हैं
Effect:- यहां से आपको कई तरह के इफेक्ट ओवरले और स्टाइलिंग ऑप्शन मिलते हैं, जो आप सिर्फ एक क्लिक से कर सकते हैं ऐसा ही कुछ आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।

Border:- आप बॉर्डर पर जाकर अपनी इमेज में कई फ्री बॉर्डर का इस्तेमाल कर सकते हैं और एक अच्छी इमेज बना सकते हैं।

Text:- यहां से आप इमेज में किसी भी तरह का टेक्स्ट जोड़ सकते हो साथ में Text colour, Text Font, Text Align सब कुछ ही 1 मिनट में कर सकते हैं

Collage
कोलाज में आप कई फोटो को एक साथ मिला सकते हो।

इसे भी पढ़े:- GB Whatsapp Kaise Download Kare ( जीबी व्हाट्सप्प ) 2022 ?
Template
Template में आपको ऐसे बहुत से तैयार Template मिल जाते हैं जिन्हें आप Edit करके अपने Instagram Facebook पर Post कर सकते हैं यह बिलकुल फ्री है.

आज आपने क्या सीखा
दोस्तों आज एक इस आर्टिकल में हमने पिक्सलर फोटो एडिटर एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से पढ़ा है की Pixlr Editor App kya hai, Pixlr app download kare, Pixlr se photo edit kaise kare दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा
क्योंकि हमने इसमें Pixlr Editor के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आपके दोस्त भी अच्छी फोटो एडिट करना चाहते हैं तो उन तक भी ये पोस्ट जरूर पहुंचे ताकि वो भी अच्छी फोटो एडिट कर सके और अच्छे Like प्राप्त कर सके।